Bihar News Live Desk: इसुआपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने तरैया में किया अतिरिक्त प्रभार ग्रहण
तरैया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रत्नमाला कुमारी 30 अप्रैल 2024 को सेवानिवृत हों गई है।सेवानिवृत होने के बाद तरैया बीआरसी में गुरुवार को इसुआपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामकुमार सिंह ने तरैया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार लिया।इस मौके पर सेवानिवृत हो चुके तरैया के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रत्नमाला कुमारी ने रामकुमार सिंह को कार्यालय का प्रभार सौंपा। बीईओ रामकुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना पहली प्राथमिकता होगी।शैक्षणिक व्यवस्था,एमडीएम को सुचारू रूप से चलाने की विषय में पहल की जाएगी।उक्त मौके पर एकाउंटेंट अखिलेश्वर सिंह, बिआरपी मो.अनीस, प्रधानाध्यापक बबन सहनी, बीपीएम अमित कुमार,एमटीएस अचिन कुमार सिंह,डाटा अपरेटर गुड्डू कुमार सिंह,पिऊन राघव कुमार सिंह,शिक्षक मुन्ना प्रसाद, राजेश राय,धर्मेंद्र राम सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।