सारण: सावन के पहली सोमवारी को लेकर परसा शिव मंदिर से निकली कलशयात्रा,उमड़ी भीड़

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk: सावन के पहली सोमवारी को लेकर परसा शिव मंदिर से निकली कलशयात्रा,उमड़ी भीड़

#पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने सभी श्रद्धालु भक्त को सावन के पावन महीना की दी शुभकामनाएं 

- Sponsored Ads-

 

फ़ोटो

 

परसा:-सावन की पहली सोमवारी को लेकर परसा बाजार स्थित नवनिर्मित शिवमन्दिर में जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालु भक्तगणों द्वारा एक विराट कलशयात्रा सह शोभायात्रा निकाली गई। आचार्य सुजीत कुमार तिवारी व पूर्वमंत्री डा.चंद्रिका राय के नेतृत्व में निकाली गई कलशयात्रा सह शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु लाल पीले वस्त्र में में शामिल थे । इस दौरान डीजे बैंड के अलावे कुशल कलाकारों द्वारा निकाली गई झांकी में भगवान शंकर व उनके साथ अन्य देवी देवताओं के रूप में विराजमान थे जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र था ।कलशयात्रा सह शोभायात्रा पवित्र शिवालय स्थल से खलीफा चौक,मस्तीचक मोड़ होते हुए पोरई तुलब्रह्म स्थान पहुंची । जहा आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जलभरी कराई। पुनः कलश यात्रा नगर परिभ्रमण करते हुए परसा बाजार के शिवालय पहुंची ।जहा भगवान शिव के जयघोष से शिवालय गूंज उठा । इस दौरान शिव मंदिर कमिटी के अध्यक्ष पप्पू कुमार राय,मुन्ना साह, डा.ललित प्रसाद,विकास कुमार सिंह,चंदन सिंह,शैलेंद्र कुमार साह ,वार्डपार्षद प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार राय, आमोद कुमार शर्मा,जितेंद्र कुमार ऊर्फ भूलन सिंह,राहुल कुमार,चंद्रिका शर्मा, हरि साह सहित दर्जनों श्रद्धालु महिला पुरुष व युवतियां लाल पीले वस्त्र में शामिल थे ।

- Sponsored Ads-

Share This Article