सारण:रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत इनई पंचायत में सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केवाईसी सत्यापन एवं किसान फार्मर रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया गया।
कैम्प का निरीक्षण करने पहुंचे छपरा के अपर समाहर्ता (एडीएम) प्रमोद कुमार पांडेय ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 09 जनवरी तक हर हाल में सभी किसानों का केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्रेशन पूर्ण किया जाए, ताकि पात्र किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। इस दौरान अंचल अधिकारी कौशल कुमार, बीईओ, राजस्व कर्मचारी एवं कृषि सलाहकार भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान एडीएम ने बीईओ एवं राजस्व कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि किसानों को समय रहते सूचना नहीं दी जा रही है, जिससे बड़ी संख्या में किसान कैम्प से वंचित रह जा रहे हैं।
इस मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान ने अधिकारियों के समक्ष जनता की शिकायत दर्ज कराई कि कैम्प की जानकारी आधे से अधिक किसानों को नहीं मिल पा रही है। उन्होंने व्यापक प्रचार-प्रसार की मांग की।20 सूत्री अध्यक्ष की बातों को गंभीरता से लेते हुए एडीएम ने निर्देश दिया कि सभी पंचायतों में रेडियो के माध्यम से प्रचार कराया जाए |प्रत्येक कैम्प में पंजीकृत किसानों की सूची दीवार पर चिपकाई जाए।
कैम्प में मुखिया प्रतिनिधि जय प्रकाश सिंह, किसान अखिलेश्वर सिंह, मुकरी सिंह, ज्ञान प्रताप सिंह, वीरेंद्र ठाकुर, रणधीर सिंह, राजेंद्र कुमार सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।बताया गया कि यह कैम्प 09 जनवरी तक लगातार चलेगा।
