सारण: लालू यादव ने बेटी के लिए वोट मांगा

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk: लालू यादव ने बेटी के लिए वोट मांगा

मकेर ( सारण) पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने प्रखंड के फुलवरिया में अपनी बेटी के लिए वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि अबकी बार भाजपा को हराना है । हम घर घर जाकर लोगो से अपील कर रहे हैं ।फुलवारियां पंचायत के मुखिया नीलम देवी के पति बड़ाई राय के यहाँ कार्यक्रम था जिसमे रोहनी आचार्या का आने का कार्यक्रम था लेकिन तबियत खराब होने के कारण नही आ पाई ।पूर्व मंत्री जितेंद्र राय ने कहा कि सबसे ज्यादा भाजपा में वंशवाद है ।भाजपा मंहगाई एवम बेरोजगारी की समस्या को नही काबू पा रही है जिससे अबकी बार जनता भारी मतों से राजद प्रत्याशी रोहनी आचार्या को वोट देकर जिताने का काम करेगी ।इस मौके पर मुखिया बिकाश कुमार ,राकेश कुमार सिंह सुनील राय लीला राय अजय राय अभिषेक कुमार बीरेंद्र राय सहित सैकड़ो की संख्या में महिलाएं उपस्थित थे ।

- Sponsored Ads-

- Sponsored Ads-

Share This Article