सारण: लायंस छपरा ग्रेटर ने किया अन्नपूर्णा खिचड़ी-वितरण

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk: लायंस छपरा ग्रेटर ने किया अन्नपूर्णा खिचड़ी-वितरण 

 

लायंस क्लब आफ छपरा ग्रेटर के द्वारा 181 गरीबों एवं भूखे को अन्नपूर्णा खिचड़ी-वितरण का कार्यक्रम अंश फ्लैश श्री दावत रेस्टोरेंट के नीचे किया गया

- Sponsored Ads-

इस प्रोग्राम के मेहमान खास जो सिवान से आए मौलाना सज्जाद हुसैन रिजवी साहब ने अपने हाथों से गरीबों को खिचड़ी वितरण किया और उन्होंने लायंस क्लब ऑफ छपरा ग्रेटर के कार्यों की काफी सराहना की

इसी बीच दांत चिकित्सा लायन डॉक्टर ओपी गुप्ता ने गरीबों को कपड़ा वितरण किया

क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन एस जेड ए रिज़वी ने बताया कि खिचड़ी-वितरण का यह कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार को दिन में 1:00 बजे से तीन माह से हर शनिवार को किया जा रहा है और इसका काम को सफल बनाने में सभी मेंबरों का भरपूर सहयोग मिल रहा है

 

 इस प्रोग्राम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका प्रोग्राम अध्यक्ष रिजवी राज, क्लब अध्यक्ष करण सिंह क्लब सचिव राजेश कुमार उपाध्याय की रही 

 इस कार्यक्रम में क्लब एडमिनिस्ट्रेटर एस जेड ए रिज़वी उपाध्यक्ष विभूति नारायण शर्मा लायंस क्लब छपरा के पूर्व अध्यक्ष डॉ ओपी गुप्ता एस एम इब्राहिम संतोष कुमार सिंह शेखर कुमार चंदन शर्मा रिजवी राज लायन साथी ने कार्यक्रम को सफल बनाया 

इस कार्यक्रम की जानकारी अध्यक्ष करण सिंह ने दी

- Sponsored Ads-

Share This Article