मढ़ौरा :बिहार विधान सभा चुनाव 2025 के दौरान मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से चिराग पासवान के लोजपा (रामविलास) पार्टी से प्रत्याशी सीमा सिंह समेत चार उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए हैं। मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र कुल 13 नामांकन पर्चा दाखिल किया गया जिसमें 4 नामांकन रद्द कर दिया गया।
नामांकन पत्रों की जांच के दौरान कागजातों में कमी और तकनीकी त्रुटियां पाए जाने के बाद निर्वाची पदाधिकारी ने यह कार्रवाई की। रद्द किए गए मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों में लोजपा (रामविलास) की सीमा सिंह, निर्दलीय अल्ताफ आलम राजू, बसपा के आदित्य कुमार और निर्दलीय विशाल कुमार शामिल हैं। इन नामों के बाहर हो जाने से क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। खास तौर पर एनडीए खेमे में इसे बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि सीमा सिंह को मढ़ौरा में एक सशक्त उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा था।
चुनाव विशेषज्ञों का मानना है कि अब इस सीट पर मुकाबला मुख्य रूप से राजद और जनसुराज सहित अन्य प्रत्याशियों के बीच सीमित हो जाएगा। मढ़ौरा के राजद प्रत्याशी जितेंद्र कुमार राय हैं, जो निवर्तमान विधायक है और बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके है।
जेडीयू के बागी को भी झटका
सीमा सिंह के अलावा अल्ताफ आलम राजू का नामांकन रद्द किया गया है। यह पिछली बार मढ़ौरा से जदयू के टिकट पर चुनाव भी लड़े थे। इस बार टिकट नहीं मिलने पर वह बागी होकर नामांकन किए थे। निर्वाचन कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि सभी नामांकन पत्र नियमानुसार जांच प्रक्रिया के तहत रद्द किए गए हैं और किसी प्रकार की लापरवाही या पक्षपात नहीं बरता गया।
स्थानीय राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि सीमा सिंह के नामांकन रद्द होने से लोजपा के समर्थकों में निराशा है, वहीं विपक्षी दलों ने इसे अपनी संभावनाओं के लिए अनुकूल स्थिति बताया है। अब मढ़ौरा विधानसभा का चुनावी समीकरण एक बार फिर से नए सिरे से बनता दिख रहा है। इस संबंध में मढ़ौरा के एसडीओ ने बताया कि सीमा सिंह सहित चार लोगों का नामांकन रद्द किया गया है। सिनेमा से राजनीति में एंट्री सारण जिले के मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की प्रत्याशी और प्रसिद्ध भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री सीमा सिंह अब राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी मैदान में उतरी थीं।
नामांकन के दौरान उन्होंने अपने शैक्षणिक योग्यता और संपत्ति का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया था, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। 9वीं पास, ठाणे के स्कूल से की पढ़ाई। चुनावी शपथपत्र के अनुसार, सीमा सिंह नौवीं कक्षा पास हैं। उन्होंने वर्ष 1999 में ठाणे (महाराष्ट्र) स्थित द रेम हेगर हिंडे हाई स्कूल, डोंबिवली (पूर्व)9वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। फिल्म जगत में ग्लैमर और मेहनत के बल पर पहचान बनाने वाली सीमा अब राजनीति के रास्ते से जनसेवा की पारी शुरू ही करने वाली थी। जब तक इनका नामांकन रद्द हो गया। इस संबंध में सीमा सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत मेरा नामांकन रद्द करवाया गया है।