Bihar News Live Desk: माँझी पुलिस ने ट्रैक्टर के तहखाने से 340 लीटर अंग्रेजी शराब किया जब्त।
फोटो जब्त शराब
माँझी। यूपी की पुलिस को ठेंगा दिखाने के बाद माँझी के जयप्रभा सेतु पर तैनात उत्पाद विभाग की पुलिस को भी झाँसा देकर शराब लदे ट्रैक्टर को लेकर चालक भाग निकला। हालाँकि सूचना पाकर माँझी के थानाध्यक्ष अमित कुमार ने उसका पीछा करते हुए छपरा माँझी मुख्य मार्ग पर मझनपूरा गाँव के समीप स्थित राम जानकी मंदिर के पास से खदेड़कर पकड़ लिया। हालाँकि इस दौरान चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग निकलने में सफल रहा। पुलिस द्वारा बरामद की गई बिना नम्बर की ट्रैक्टर के डाला के नीचे लोहे की प्लेट से बने विशेष तहखाने के भीतर छुपाकर रखी गई साढ़े सात सौ एमएल की 219 पीस ब्लेंडर प्राइस तथा साढ़े सात सौ एमएल की 235 पीस रॉयल स्टेज की अंग्रेजी शराब जब्त की गई। मंगलवार को कुल जब्त अंग्रेजी शराब की मात्रा लगभग 340 लीटर बताई जा रही है तथा जब्त अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग साढ़े चार लाख रुपये आंकी जा रही है। ट्रैक्टर को जब्त करने के बाद माँझी थाना पुलिस उसके इंजन नम्बर तथा चेचिस नम्बर के सहारे ट्रैक्टर मालिक के ठिकाने तक पहुँचने का प्रयास कर रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कम्प ब्याप्त है।