सारण: सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह व आईजी विकास वैभव को किया सम्मानित

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा कार्यालय।
परसा मस्तिचक अखंड ज्योति ऑय हॉस्पिटल प्रांगण मे हो रहे शिष्य शिरोमणि संत महोत्सव यज्ञ मे आईजी विकास भैभव और साथ मे प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह भी यज्ञ शामिल हुए और पूजा अर्चना किया और यज्ञ मे अयोध्या से आये हुए बाबा से आशीर्वाद लिया और खुशहाली की कामना की इस अवसर पर दोनों लोगो को मंच पर यज्ञ समिति द्वारा अंग वस्त्र और माला से जोरदार स्वागत किया गया और आईजी विकास भैभव ने कहा की यज्ञ मे आने से आत्मा को शांति मिलती है और मन प्रशन हो जाता है और उन्होंने हॉस्पिटल परिसर मे घूम कर हॉस्पिटल के बेवस्था का जायजा लिया और बेवस्था देखकर काफ़ी खुश हुए इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भूलन जी हॉस्पिटल बेवस्थापक अमित सिंह छाया कुमारी मोनू सिंह सुमंत तिवारी जीतेन्द्र गिरी टोनू सिंह अभिषेक जी महेश राय रामबाबू राय नितेश कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे

ज्ञात हो परसा जाने के क्रम मे रास्ते मे बेला मे मुखिया प्रतिनिधि छोटू ओझा के आवास पर सामजिक कार्यकर्त्ता विजय ओझा द्वारा आईजी विकास भैभव और सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह का अंग वस्त्र से स्वागत किया गया इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि विशाल श्रीवास्तव मुखिया प्रतिनिधि अजय राम मुकेश सिंह धनजय बाबा गौरव सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article