सारण: मुखिया संघ ने सोलर स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन से संबंधित बीडीओ से परामर्श मांगा

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk: सारण: मुखिया संघ ने सोलर स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन से संबंधित बीडीओ से परामर्श मांगा

बनियापुर । बनियापुर के सभी पंचायतो मे मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के अधिष्ठापन से संबंधित एक ज्ञापन मुखिया संघ देकर पंचायतो मे अभी तक एजेंसी ,विभाग की लापरवाही के कारण योजना के असल होने पर बीडीओ से परामर्श मंगा है।

- Sponsored Ads-

    जिस ज्ञापन मे संघ के अध्यक्ष अंजलि राज मुन्ना सिंह अरुण दास अनिल शर्मा आदि ने पूछा है कि वर्ष 2022-23 मे बेड्रा एव सिलर एजेंसी द्वारा सोलर पैनल अधिष्ठापन का कार्य प्रारम्भ किया गया ,जो एजेंसी के लापरवाही के कारण असफल रहा,सदस्यो ने काम कराने की इच्छा जाहिर करते निम्न बिन्दुओ पर बीडीओ से दिशा निर्देश मंगा है,जिसमे कहा है कि प्रशासनिक स्वीकृति था ग्राम सभा से स्थल चयन के रख वर्ष बाद भी कार्य प्रारम्भ नही हुआ।उक्त योजनाओ मे गैर जिम्मेदारी,राशि को रोकने का औचित्य,एजेंसियो के विरुद्ध क्या कारवाइ हुई,गुणवता,सोलर स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन के बाद राशि भुगतान की स्थिति पर भी बीडीओ से ज्ञापन के माध्यम से दिशा निर्देश मांगा है।जहा बीडीओ ने संघ को आश्वस्त करते हर संभव संज्ञान लेने की बात कही है।

- Sponsored Ads-
Share This Article