सारण:एनडीए के कार्यकर्त्ता सम्मेलन में अमनौर के बिधानसभा के जीत के लिया संकल्प

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

एनडीए के कार्यकर्त्ता सम्मेलन में अमनौर के बिधानसभा के जीत के लिया संकल्प.

सारण:अमनौर सांसद राजीव प्रताप रूडी के आवासीय परिसर में एनडीए कार्यकर्ताओ की अहम बैठक हुई।

- Sponsored Ads-

जिसमे पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राजीव प्रताप रूडी ने एनडीए कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा की कार्यकर्त्ता संकल्प के साथ अमनौर विधान सभा से मंटू सिंह को जिताने का करे कार्य, उन्होंने कहा की बिहार में फिर नितीश कुमार के नेतुत्व में एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी.एनडीए की पांच साल की विकास कार्यों की बिस्तृत रूप से चर्चा की गई।

मंटू सिंह को सभी एनडीए गठबंधन के लोगो ने इन्हे जिताने का संकल्प लिया. कार्यकर्ताओ को रूडी ने बताया की जिले की सभी बिधान सभा की जीत के लिए मेरे आवासीय परिषर में लगातार बैठक चलेगी.सारण के सभी सीटे एनडीए गठबंधन की झोले में जाएगी. रूडी ने कहा की सारण के सभी प्रत्यासियों को जिताने का संकलप लिया गया.मंटू सिंह ने कहा की राहुल गाँधी व तेजस्वी यादव सिर्फ झूठा वादा करते है।

बिहार की जनता समझ चुकी है इस बार एनडीए 225 सीटे जीतकर फिर से सरकार बनाएंगा। बिपक्षी दल केवल जाति और परिवारवाद की राजनीती में उलझे है. उन्हें बिहार की बिकाश के नहीं अपने परिवार की उथान की चिंता है।

जबकि एनडीए गरीब, किसान युवा और महिलाओ को भविष्य को मजबूत करने में लगा है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर गांव में बिजली, सरक, हर घर में नल जल, राज्य में हाइवे का जाल और महिलाओ को 35% आरक्षण जैसी उपलब्धि का जिक्र किया।

उक्त मौके पर भाजपा नेता राकेश सिंह, मंडल अध्यक्ष अभिषेक सिंह, दीपक सिंह, ठाकुर अभिषेक सिंह, मुखिया प्रतिनिधी मुनचुन सिंह दिलीप सिंह, दिलीप साह. अंगद सिंह, अजय सिंह, रौनक सिंह, पंकज सिंह समेत सैकड़ो एनडीए कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment