सारण:शेरपुर दिघवारा सिक्स लेन पुल के भूमि अधिग्रहण में आने वाली अवरोध को लेकर अधिकारियों का दौरा 

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

सारण:दिघवारा ग्रेटर पटना रिंग रोड प्रोजेक्ट में बनने वाले सिक्स लेन पुल को लेकर शनिवार को जिला के अधिकारियों का दौरा हुआ।।इस आधिकारिक दौरा में शेरपुर दिघवारा के एलाइमेंट में पड़ने वाले कुछ धार्मिक संरचना एवम भूमि अधिग्रहण के मुआवजा के दर में कमी को लेकर संबंध रैयती जमीनों के भूमि स्वामियों की बैठक की गई।बैठक में पड़ने वाले सभी धार्मिक संरचना को शिफ्ट करने पर विशेस वार्ता हुई।बैठक में उपस्थित भू स्वामियों ने अपने जमीन के मुआवजा दर की कमी पर चर्चा किए।तब अधिकारियों ने उन्हें नोटिस  मिलने के बाद जल्द से जल्द उन्हे आर्बिट्रसन में सारण  कमिश्नर के यहां जाने की सलाह दी।

 बैठक के दरम्यान शेरपुर दिघवारा सिक्स लेन पुल से जुड़े लगभग सैकड़ों भू स्वामी मौजूद थे।वही इस दौरान मुख्य रूप से जिला भू अर्जन पदाधिकारी नवनील कुमार सोनपुर एस डी ओ सुनील कुमार मो जफर इकबाल  कानूनगो जिला भू अर्जन कार्यालय सोनपुर ए एस पी अंजनी कुमार एडमिन अधिकारी एस पी सिंगला  कन्हैया कुमार सिंह अधिकारी एस पी सिंगला आनंद कुमार राजस्व समाजसेवी अनुज कुमार प्रतीक राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र राम मो अब्दुला मो एजाज खान मो हैदर खान सतीश कुमार सिंह अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा आदि शामिल थे।

 

ज्ञात हो कि शेरपुर दिघवाड़ा सिक्स लेन पुल में भूमि अधिग्रहण को लेकर भू अर्जन विभाग के द्वारा सैदपुर दिघवारा के रैयतों को नोटिस भेज चुकी है।वही रैयत अभी तक न तो मुआवजा के लिए भू अर्जन कार्यालय पहुंच रहें है।और ना ही मुआवजा के राशि के बढ़ोतरी हेतु आर्बिटेशन के लिए कमिश्नर के यह।हालांकि जल्द से जल्द मीरपुर भुआल और सैदपुर दिघवाड़ा के बचे रैयती जमीनों के अधिग्रहण हेतु नोटिस की प्रक्रिया शुरू होने की चर्चा हुई।सभी ओर से सकारात्मक सहयोग के आश्वासन के साथ बैठक समाप्त हुआ।

दिघवारा शेरपुर पुल के बन जाने से इलाके में विकास रफ्तार गति पकड़ेगी। इलाका ग्रेटर पटना का बड़ा हिस्सा बनेगा जिस तरह एन सी आर की तर्ज पर दिघवारा का विकास होगा।पुल के बनते ही इलाके के सब्जी के किसान के लिए एक बड़ा बाजार उपलब्ध होगा।जहां वे अपनी सब्जी की फसल को अच्छी कीमत में बिक्री हेतु एक बड़ा बाजार उपलब्ध होगा।भूमि अधिग्रहण हेतु भू अर्जन विभाग भू स्वामियों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया काफी पहले शुरू कर चुका है। मीरपुर भुआल और सैदपुर मौजे के सैकड़ों रैयत नोटिस हेतु अपना अपना भूमि के कागजात के साथ आवेदन जमा कर चुके है।

- Sponsored Ads-

उनके जमीन का सत्यापन कर भू अर्जन विभाग नोटिस भेजने के कार्य  में लगा हुआ है।हालांकि इस एलाइमेंट के बीच में पड़ने वाले कुछ रैयतों की राय है कि उन्हें आगे जमीन लेने में दिक्कत होगी।उन्होंने इस अधिग्रहण को दूसरे जगह शिफ्ट करने की भी मांग रख रहे है।विभाग रैयतों के भूमि के कागजात जमा करने और उनके भौतिक सत्यापन हेतु लगाएगा विशेष कैंप।

- Sponsored Ads-

Share This Article