सारण: डीएम के निर्देश पर रास्ते से पीपल का पेड़ मजिस्ट्रेट के देख रेख में काटने का कार्य चालू

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk : *महत्वपूर्ण संमाचार*

डीएम के निर्देश पर रास्ते से पीपल का पेड़ मजिस्ट्रेट के देख रेख में काटने का कार्य चालू

- Sponsored Ads-

फोटो 12 विशालकाय पेड़ को हटाते ग्रामीण मजदूर

कोपा (सारण)।

जलालपुर प्रखंड के कोपा थाना क्षेत्र के अनवर पंचायत के पियानो गांव में सैकड़ो वर्षो से गिरे पड़े पीपल के पेड़ को सीओ की मौजूदगी में मंगलवार को हटाया का कार्य चालू हुआ।यह पेड़ रास्ता अवरुद्ध किए हुए था। विवादित पीपल के पेड़ को हटाने के दौरान अंचल पदाधिकारी अविनाश कुमार कोपा थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। पेड़ को हटाने के लिए इसी गांव के फूल मोहमद कादरी ने रास्ते अवरुध्द होने की शिकायत डीएम से लेकर सीएम तक किया था।डीएम अमन समीर के लोक शिकायत निवारण वाद को निपटाते हुए सदर एसडीओ संजय कुमार राय को अविलंब पेड़ हटाने का आदेश दिया था। सैकड़ों वर्ष पुराना यह पेड़ पियानो गांव के बीचों बीच गिरा हुआ था। जिससे पियानो गांव दो भागों में बंट गया था। आवागमन में भी परेशानी हो रही थी।गांव में जाने के लिए लोगों पांच किलोमीटर दूरी तय कर के पियानो गांव के पूर्वी भाग में जाना पड़ता था।शादी विवाह के मौके पर दूल्हा दुल्हन की गाड़ी गाँव के बाहर रहता था।या पाँच किलो मीटर बसडीला होते हुए पियानो गाँव आता था।पेर कटने से ग्रमीणों में चर्चा का विषय बना हुआ था।पियानो गाँव के फूल मोहम्द कादरी पेर कटवाने के लिए 2012 से ही गुहार लगा रहे थे।

- Sponsored Ads-

Share This Article