सारण : इसुआपुर में झंडा मेला के मद्देनजर शांति समिति की हुई बैठक

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज लाइव सारण डेस्क : इसुआपुर में झंडा मेला के मद्देनजर शांति समिति की हुई बैठक
इसुआपुर। प्रखंड में आगामी 3 सितंबर को मनाए जाने वाले जिले का प्रसिद्ध महावीरी अखाड़ा सह झंडा मेला के मद्देनजर प्रखंड विकास कार्यालय इसुआपुर पर मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई। राजस्व पदाधिकारी पूजा रॉय की अध्यक्षता तथा प्रखंड कार्यालय के प्रधान लिपिक केसरी सिंह के संचालन में पूजा को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए कई अहम बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित 14 अखाड़ों के लाइसेंसधारियों, पंचायत प्रतिनिधियों तथा गणमान्य लोगों ने जहां अपने-अपने सुझाव दिए। वहीं एसडीपीओ मसरख अमरनाथ, थानाध्यक्ष कमल राम, राजस्व पदाधिकारी पूजा रॉय ने भी कई दिशा निर्देश दिए। सांस्कृतिक मंचों पर सीसी कैमरा टीवी लगाने तथा ड्रोन के माध्यम से भी मेले की निगरानी करने की बात कही गई। एसडीपीओ मसरख ने कहा कि दारू की बिक्री तथा असामाजिक तत्वों से किसी भी हद तक निपटने के लिए प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। मेले में चिन्हित तीन स्थानों पर शीतल पेयजल की टंकी, चलंत शौचालयों, फायर ब्रिगेड की गड़ियां, चिकित्सा शिविर की प्रशासनिक व्यवस्था रहेगी। इस मौके पर जिला पार्षद छविनाथ सिंह, अनवर हुसैन, मुखिया अजय राय, विजय राय, राजकिशोर सिंह, अजय साह, नागेंद्र सिंह, नंदकिशोर चतुर्वेदी, मदन सिंह, बद्रीनारायण सिंह, कन्हैया सिंह, अमरनाथ प्रसाद, हरेराम तिवारी, संजय ओझा, जवाहर सिंह, जय किशोर राय व अन्य ने विचार रखें।

वाहनों के लिए बनाया गया रूट चार्ट
यातायात सुविधा को लेकर वाहनों के लिए रूट चार्ट भी बनाया गया। जिसमें बताया गया कि छपरा की ओर से आने वाले भारी वाहन खैरा कृष्णा चौक से रूट डायवर्ट करेंगे। वहीं मलमलिया तथा सतर घाट से आने वाले भारी वाहन मसरख से रूट डायवर्ट करेंगे। इसके अलावे छपरा की तरफ से आने वाले छोटे चार पहिया वाहन भकुरा भिठ्ठी तथा मसरख की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन अचितपुर गांव के पास से बेला गांव की ओर जाने वाले रास्ते से रूट डाइवर्ट करेंगे। वहीं शाम के 4 बजे से पूरी रात मोटरसाइकिल, ऑटो, साईकिल जैसे वाहनों का मेले में प्रवेश पूर्णता बंद रहेगा।

- Sponsored Ads-

फोटो – बैठक में मौजूद एसडीपीओ मशरक अमरनाथ, राजस्व पदाधिकारी पूजा रय , थानाध्यक्ष कमल राम व अन्य।

- Sponsored Ads-

Share This Article