सारण: बाइक चुरा रहा एक चोर को लोगों ने धुलाई कर पुलिस को सौंपा।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk: सारण: बाइक चुरा रहा एक चोर को लोगों ने धुलाई कर पुलिस को सौंपा।

एकमा। स्थानीय सेन्ट्रल बैंक के समीप लगें ग्राहकों की एक बाइक को एक चोर चुरा रहा था। जहां लोगों की नजर उस पर पड़ गयी लोगों ने जब हो हल्ला व शोर मचाया तो चोर भागने लगा जहां लोगों ने चोर को खदेड़ कर हाई स्कूल के समीप पकड़ लिया उक्त चोर को लोगों ने धुलाई करने लगा इसकी खबर थाना अध्यक्ष उदय कुमार को मिलते ही दलबल के साथ पहुंचकर चोर को अपने कब्जे में लेकर इलाज हेतु स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया ।जहां डॉ आयुष्मान ने इलाज के पश्चात उसे बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घायल चोर कि पहचान चोर की पहचान जनता बाजार थाना क्षेत्र के श्रीरिस्ता पुर गांव निवासी कन्हैया मांझी के 35 वर्षीय पुत्र रविंद्र मांझी के रूप में हुई है ।

- Sponsored Ads-

- Sponsored Ads-

Share This Article