सारण:पानापुर में जहरीली शराब ने फिर मचाई कोहराम 

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

दो की मौत ,दर्जनों का हुआ इलाज 
पिछली घटना से प्रशासन ने नहीं ली कोई सबक, शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी 

पानापुर(सारण)सिवान एवं सारण जिले के मशरक में जहरीली शराब से हुई मौतों का सिलसिला रूकने का नाम नही ले रही है ।जहरीली शराब की तपिश बुधवार की रात पानापुर भी पहुँच गयी ।जहरीली शराब के सेवन से थाना क्षेत्र के रसौली बिंद टोली में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी है ।

- Sponsored Ads-

 

बताया जाता है कि रसौली बिंद टोली निवासी लखराज रावत के 45 वर्षीय पुत्र शर्मा रावत की गुरुवार की दोपहर तबीयत खराब हो गयी एवं आंख से धुंधला दिखाई देने लगा ।परिजन ओझा गुनी के चक्कर मे पड़कर उसे झाड़फूंक के लिए उसके ससुराल गुदरी जान टोला लेकर चले गए जहां देर रात उसकी मौत हो गयी । ग्रामीणों ने बताया कि पुलिसिया कार्रवाई के भय से परिजनों ने छपरा में ही उसका दाह संस्कार कर दिया है ।

 

वही गुरुवार की अहले सुबह चार बजे अनारस रावत के 50 वर्षीय पुत्र अनिल रावत की भी तबीयत बिगड़ गयी एवं आंख से कम दिखाई देने लगा ।परिजन आनन फानन में उसे इलाज के लिए सीएचसी पानापुर लाये जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने छपरा रेफर कर दिया।परिजन उसे इलाज के लिए छपरा ले जा रहे थे कि रास्ते मे ही उन्होंने दम तोड़ दिया ।दो व्यक्तियों की मौत की खबर मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया ।

 

शराब का सेवन किये दर्जनों व्यक्ति पानापुर सीएचसी पहुँचे एवं अपनी जांच करायी ।इस बीच थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम मौके पर पहुंचे एवं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया।दो मौतों के बाद इलाके में दहशत का माहौल है ।पुलिस ने छापेमारी कर दो धंधेबाजों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सीएचसी में इलाज करानेवाले व्यक्तियों में 1.रामलोचन रावत 53 वर्ष,2.रामदेव रावत 74 वर्ष,3.रामानंद रावत 38 वर्ष,4.उपनेत रावत 54 वर्ष,5.रामलाल रावत 54 वर्ष,6.मदन रावत 54 वर्ष,7.मदन भगत 64 वर्ष शामिल हैं।

- Sponsored Ads-

Share This Article