सारण: पुलिस ने की इस सप्ताह 372 गिरफ्तारियां, कुर्की के 6 व वारंट के 225 मामलों का भी किया निष्पादन…,

Rakesh Gupta
Arrested man in handcuffs with handcuffed hands behind back in prison
- Sponsored Ads-

 

 

अवैध मादक पदार्थ सहित कई चीजे बरामद,
लाखों जुर्माने वसूले.

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  छपरा. सारण पुलिस सदैव तत्पर और सजग रहती है. आम नागरिकों के शांतिपूर्ण और सुगम जीवन के लिए उपयुक्त वातावरण तैयार करने को हमेशा क्रियाशील रहने वाली सारण पुलिस ने इस सप्ताह कई करवाई की और अपनी कर्त्तव्यपरायणता का परिचय देते हुए अपराध पर अंकुश लगाने में सफल रही. सारण पुलिस द्वारा इस सप्ताह  विभिन्न मामलों के अंतर्गत 372 गिरफ्तारियां की गई.

- Sponsored Ads-

 

कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद किए गए तथा जुर्माने के तौर पर तीन लाख से ऊपर की वसूली की गई. इसके अतिरिक्त कुर्की संबंधी मामलों का भी निष्पादन किया गया. सारण पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिन मामलों में  गिरफ्तारियां हुई उनमें हत्या कांड में 6 गिरफ्तारी, दहेज हत्या के कांड में 5, लूट के कांड में 2, डकैती के कांड में 1, आर्म्स के कांड में 4, एनडीपीएस के कांड में 1, पुलिस पर हमला के कांड में 11, हत्या के प्रयास के कांड में 39, एससी एसटी के कांड में 25, उत्पाद के कांड में 85, चोरी के कांड में 20, अन्य कांडों में 138 तथा वारंट में 37 गिरफ्तारियां शामिल हैं. इसके अतिरिक्त 225 वारंट के तथा 6 कुर्की के मामलों का निष्पादन किया गया. अवैध मादक पदार्थ के रूप में 1414 लीटर देशी शराब, 1524 लीटर विदेशी शराब, 3053 लीटर स्प्रीट तथा 4725 किलोग्राम गांजा जब्त किए गए.

इसके अतिरिक्त 2 देसी कट्टा, 14 जिंदा कारतूस, 1 देशी रायफल, 36 मोबाइल, 4 कार, 67 ट्रक, 29 ट्रैक्टर, 4 हाइवा, 1 बोलेरो, 3 पिकअप, 18 मोटरसाइकिल, 4 एटीएम कार्ड, 1 आधार कार्ड, 1 ड्राइविंग लाइसेंस, 1 पंपिंग सेट, ताश 16 सेट, 3 खोखा, 3 अपहृता, 9 लॉटरी का टिकट तथा 6 लाख 55 हजार 400 रुपए बरामद किए गए.

 

      एक दिन के भीतर की गई करवाई की बात करें तो रविवार को विभिन्न कांडों में कुल 88 गिरफ्तारियां हुई तो वहीं 147 लीटर देशी तथा 514 लीटर विदेशी शराब जप्त किए गए. वाहन जांच के दौरान 20000 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई. इसके साथ एक दिन में 2 मोबाइल,4 मोटरसाइकिल, 10 ट्रैक्टर, 2 ट्रक, 2 कार, 4 एटीएम, 1 पैन, 1 आधार, 1 ड्राइविंग लाइसेंस तथा 1 हाइवा बरामद किए गए.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article