सारण: सोनपुर बाबा हरिहरनाथ मंदिर मे आईजी वेस्टन रांची शांति जी जयदेव और CISF डीआईजी एम के सिंह ने पूरे परिवार के साथ मंदिर मे पूजा अर्चना किया

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk : सोनपुर बाबा हरिहरनाथ मंदिर मे आईजी वेस्टन रांची शांति जी जयदेव और CISF डीआईजी एम के सिंह ने पूरे परिवार के साथ मंदिर मे पूजा अर्चना किया और प्रदेश की खुशहाहली की कामना की इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने मंदिर परिसर मे अंग वस्त्र बुके देकर और मंदिर का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर पुजारी सुशील चंद्र शास्त्री बमबम बाबा पवन तिवारी भूटकून बाबा ने पूजा अर्चना करवाया इस अवसर पर तीरलोकी साह मोनू सिंह टोनू सिंह चुनमुन सहित अनेक लोग उपस्थित थे मंदिर गेट पर पहुंचते ही उनको मंत्रो उच्चारण और फुल के साथ स्वागत हुआ आईजी शांति जी जयदेव ने मंदिर मे पूजा कर बहुत अच्छा लगा और मन प्रशन हुआ और मै अब बराबर मंदिर मे पूजा करने आती रहूँगी डीआईजी साहब ने भी लोगो के प्रति और मंदिर कमिटी के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि मंदिर मे हम बराबर आते है और यहाँ कि बेवस्था बहुत अच्छा है

- Sponsored Ads-

Share This Article