रिविलगंज |
सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के सौजन्य से रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत टेकनिवास पंचायत के देवरिया गांव में निःशुल्क आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य एवं आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर बिनोद सिंह के आवास पर लगाया गया, जिसमें कुल 204 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाया गया।
इस अवसर पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा पूरे सारण लोकसभा क्षेत्र में गांव-गांव जाकर प्रचार वाहन के माध्यम से पहले से सूचना दी जाती है और अगले दिन सेवा वाहन के जरिए संपूर्ण व्यवस्था के साथ निःशुल्क पंजीकरण कराया जाता है। कार्ड बनने के लगभग 15 दिन बाद सांसद रूडी के कंट्रोल रूम से लाभार्थियों को सूचना देकर कार्ड वितरित किया जाता है।
पूर्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष गामा सिंह ने कहा कि सांसद राजीव प्रताप रूडी का कंट्रोल रूम 24 घंटे जनता की सेवा में तत्पर रहता है और जरूरतमंदों को त्वरित सहायता प्रदान की जाती है।शिविर में भाजपा नेता डॉ. तारकेश्वर तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय तिवारी वारसी, राज कुमार तिवारी, महामंत्री प्रियकांत कुशवाहा, उपाध्यक्ष राकेश सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उपस्थित रहकर पंजीकरण कार्य में सहयोग किया।पंजीकरण कार्य में राहुल कुमार, ओम प्रकाश, विकास, सौरभ, बृजेश समेत सांसद रूडी के कंट्रोल रूम के सहयोगी भी मौजूद रहे।
