सारण: ‘समृद्धि श्रेया’ एवं ‘राज शेखर’ को श्री चित्रगुप्त समिति ने किया सम्मानित

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: श्री चित्रगुप्त समिति, छपरा द्वारा 5 नवम्बर को आयोजित संगीत प्रतियोगिता के बरीय समूह (बालिका) मे भजन तथा लोकगीत के दोनों ही वर्ग मे प्रथम स्थान लाकर ‘ समृद्धि श्रेया’ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराया। साथ ही साथ उनके ही अनुज ‘राज शेखर’ कनीय समूह (बालक) मे भजन गाकर प्रथम स्थान को प्राप्त किया।

 

15 नवम्बर की संध्या को श्री चित्रगुप्त मन्दिर मे रंगारंग कार्यक्रम मे गन्यमान व्यक्तियों के उपस्थिति मे जब दोनों भाई-बहनों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया, तो पुरा परिसर तालियों की गरगराहट से गूंज उठा। समिति के श्री नागेंद्र कुमार वर्मा (अध्यक्ष), विमल कुमार वर्मा (महासचिव), रूपेश नन्दन (संयोजक), कृष्णा ब्यास जी, बाल भवन किलकारी के राजीव रंजन श्रीवास्तव एवं अन्य सभी ने दोनो बच्चों को अपना आशीर्वाद एवं उज्वल भविष्य की कामना की।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article