#एक दिन पहले अपने ससुराल राजापट्टी गए थे शत्रुघ्न
मढ़ौरा के पकहा निवासी शत्रुघ्न साह की गुरुवार की रात संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। इस संबंध में पूछे जाने पर मृतक शत्रुघ्न साह की पत्नी पार्वती देवी ने बताया कि उनके पति शत्रुघ्न साह राजापट्टी स्थित अपने ससुराल में कुछ दिनों से रह रहे थे। ये वहीं पर अपने एक साथी के साथ शराब पी थी।
जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। मृतक शत्रुधन साह की पत्नी पार्वती देवी ने बताया कि गत 16 अक्टूबर को शत्रुघ्न साह अपने एक मित्र के साथ राजापट्टी 40 आरडी के पास शराब पी जिस कारण उनके साथी की मौत 16 को ही हो गई जबकि 17 अक्टूबर को उनकी भी तबीयत बिगड़ने के बाद वे दोपहर वाली ट्रेन से मढ़ौरा आ गए ।
जिसके बाद यहा एक स्थानीय क्लीनिक में उनका इलाज कराया गया लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां गुरुवार को रात करीब 9:45 बजे के बाद उनकी मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जरूरी पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को उनका शव मढ़ौरा के पकहा पहुंचा जहां ग्रामीण ने परिजनों के साथ मिलकर उनका अंतिम संस्कार किया।