सारण/एकमा। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत एकमा बाजार के द्वारा मध्य विद्यालय हंसराजपुर मध्य विद्यालय भूईली के छात्र छात्राओं के बीच स्वच्छता के प्रति चित्रकला व रंगोली एवं पर्यावरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिनमें दोनों विद्यालय के सैकड़ो छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ बढ़चढ कर हिस्सा लिया जिसमें नगर के मध्य विद्यालय हंसराजपुर व मध्य विद्यालय भूईली द्वारा बनाई गई रंगोली चित्रकला व पर्यावरण एवं स्वच्छ के प्रिंटिंग प्रतियोगिता देखकर मनमुग्ध हुई नगर अध्यक्ष श्वेता रानी इस दौरान अव्वल छात्र-छात्राओं के बीच नगर पंचायत कार्यालय के द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरण मुख्य पार्षद श्वेता रानी के द्वारा किया गया ।
जहां मध्य विद्यालय भूईली के प्रथम स्थान नीतू कुमारी दुतिय सोनी कुमारी त्रिसिरा स्थान अनुष्का कुमारी शोभा कुमारी रूपा कुमारी तथा मध्य विद्यालय हंसराजपुर के अंकिता कुमारी रश्मि कुमारी खुशबू कुमारी सविता कुमारी सृष्टि कुमारी सहित अन्य छात्राओं के बीच प्रशस्ति पत्र का वितरण नगर अध्यक्ष के द्वारा किया गया । प्रशस्ति पत्र पाकर बच्चे ख़ुशी से झूम उठे।
वितरण के पश्चात श्वेता रानी ने कहीं की स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत साफ-सफाई जन जन तक पहुंचाएं स्वच्छता ही तन व मन दोनों स्वस्थ रहता है । स्वच्छ नगर स्वच्छ भारत मिशन के तहत यह कार्यक्रम 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलाई जाएगी स्वछता के प्रति जन-जन तक पहुंचाएं । इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी रमन राज कमल महाराज प्रवीण शर्मा स्वच्छता पदाधिकारी सुषमा कुमारी सहित नगर के अनन्य कर्मी उपस्थित थे ।