सारण: सोनपुर मेला हैंडबॉल खेल का समापन , बालिका वर्ग में बनियापुर विजेता, मशरक हुआ उपविजेता , इसुआपुर को तीसरे स्थान की ट्रॉफी।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क : कला संस्कृति एवम युवा विभाग बिहार सरकार एवम जिला प्रशासन सारण द्वारा आयोजित हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला आउटडोर खेल कार्यक्रम के तहत आयोजित तीन दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ।

 

छपरा सदर , मढ़ौरा एवम सोनपुर अनुमंडल के 7 प्रखंड से पहुंची टीम के बीच मुकाबला हुआ। जिसमे छपरा सदर से बनियापुर एवम मढ़ौरा अनुमंडल से मशरक टीम फाइनल में पहुंची । दोनो टीम के बीच हुए रोमांचक मैच में संत जलेश्वर एकेडमी लौवा बनियापुर की टीम विजेता जबकि राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक की टीम उपविजेता हुई। तीसरे स्थान की ट्रॉफी इसुआपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय महुली चकहन के टीम को मिला। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विजेता उपविजेता टीम को जिला नजारत उप समाहर्ता रजनीश कुमार राय , अंचल पदाधिकारी सोनपुर विश्वजीत सिंह एवम सारण जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह ने पुरस्कृत किया। जिला खेल पदाधिकारी मो शमीम अंसारी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीम को बधाई दी ।

- Sponsored Ads-

 

मौके पर मेला आउटडोर खेल सह हैंडबॉल खेल संयोजक संजय कुमार सिंह , संयोजक अवधेश प्रसाद , सह संयोजक सुजीत कुमार, आउटडोर इवेंट मैनेजर राजेश शुभांगी के अलावे तकनीकी पदाधिकारी यशपाल सिंह , गौरीशंकर , किशोर कुणाल, रूपनारायण जी , निलाभ गुंजन , अमित कुमार गिरि, अभिषेक कुमार सिंह , रितेश कुमार सिंह , शिवानी सिंह , आकाश कुमार , राजा कुमार , पुष्पा कुमारी सहित अन्य थे। मेला आउटडोर खेल में मंगलवार को जिला नजारत उप समाहर्ता रजनीश कुमार राय ने खिलाड़ियों के भोजन मेस का जायजा लेते हुए खिलाड़ियों के साथ भोजन किया । मौके पर मेस संचालक को मीनू के अनुसार खिलाड़ियों को भोजन देने का सख्त निर्देश दिया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article