एसपी ने थानाध्यक्षों से कहा – नागरिकों के प्रति शालीन व्यवहार रखें और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करें.
क्राईम मीटिंग.
छपरा।सारण समाहरणालय में पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष की अध्यक्षता में सितंबर माह की अपराध निरोध गोष्ठी आयोजित की गई.इसमें सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हुए.गोष्ठी में एसपी ने विधि-व्यवस्था, अपराध अनुसंधान की गुणवत्ता और मामलों के निष्पादन के अलावा दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.
एसपी ने निर्देश दिया कि दुर्गा पूजा के दौरान संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाए.खासकर मेला क्षेत्रों और सुनसान रास्तों पर गश्ती वाहनों की तैनाती सुनिश्चित की जाए ताकि महिलाएं और बच्चे सुरक्षित महसूस करें.संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था की जाए, और विवादास्पद स्थानों की पहचान कर वहां पुलिस बल तैनात किया जाए.
मेला और जुलूस स्थलों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ-साथ सभी आयोजकों को वॉलेन्टियर रखने का निर्देश दिया गया, जो विधि-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करेंगे.हर जुलूस की वीडियोग्राफी कराई जाएगी और किसी भी अप्रिय घटना पर त्वरित कार्रवाई होगी.सारण पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे नागरिकों के प्रति शालीन व्यवहार रखें और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करें.
भूमि विवादों के मामले में साप्ताहिक बैठकों के दौरान निष्पादन सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया. इसके अलावा, शराब निषेध अभियान में तेजी लाने और दियारा क्षेत्र में ड्रोन तथा खोजी श्वान दस्ते का उपयोग करने का भी निर्देश दिया गया.वहीं उन्होंने बताया गया कि सितंबर माह में कुल 1228 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण और शराब निषेध से जुड़े मामले शामिल हैं.इसके अतिरिक्त 1625 वारंट और 46 कुर्कियों का निष्पादन किया गया है.