सारण: मोहर्रम पर बाजारों में निकाला गया ताजिया जुलूस,या हुसैन या हुसैन की रही गूंज.

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk: मोहर्रम पर बाजारों में निकाला गया ताजिया जुलूस,या हुसैन या हुसैन की रही गूंज.

 

अमनौर

- Sponsored Ads-

प्रखंड के अमनौर भेल्दी शेखपुरा रसूलपुर के विभिन्न हिस्सों में मोहर्रम के अवसर ऐतिहासिक ताजिया जुलूस निकाली गई।अमनौर के बंदे गांव से आखरा ऐ समशेर हुसैन के गुट ताजिया के साथ भब्य जुलूस निकाला ।

आई सीसी इस्लामिया कमिटी नौतन,इस्लामिया आखरा भावलपुर,नम्बर 1 आखरा कर्णपुरा से भब्य रूप से अलग अलग ताजिया जुलूस के साथ अमनौर पहुँचे।जहाँ युवा से लेकर बुजुर्गो ने गदका भांजने की समा बँधा और बंगाइति भाझने की कला दिखाया।एक से एक करतब दिखा रहे थे।इस दौरान सभी बिभिन्न परिधन में सुसज्जित होकर पहुँचे हुए थे। या हुसैन या हुसैन की नाम गुंजयमान हो रहा था। पुलिस प्रसाशन की पूर्ण चौकसी थी।डीएसपी नरेश पश्वान बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा थाना अध्यक्ष मो जफरुदीन सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर मुस्तैद दिखे।इस मौके पर मो शेराज,धंनु अल्ली, कयामुद्दीन,मो अरबाज,मो फिरोज अखबार अल्ली,नसर खा, अलीमाम मो असलम ,मो इस्लाम,नौशाद अल्ली मो मनसाद अल्ली,मो खालिक तकदीर अल्ली शामिल थे।

खिलाड़ियों के रूह के सकून देने के लिए शिक्षक परवेज आलम के द्वारा रुआब्जा की ब्यवस्था कराई गई थी।

- Sponsored Ads-

Share This Article