सारण: एकमा प्रखण्ड के माने पंचायत के नौतन गांव निवासी त्रिभुवन प्रसाद के आवास पर शहिद रघुनन्दन प्रसाद का 11वी पूण्यतिथि मनाई गई

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk: एकमा। प्रखण्ड के माने पंचायत के नौतन गांव निवासी त्रिभुवन प्रसाद के आवास पर शहिद रघुनन्दन प्रसाद का 11वी पूण्यतिथि मनाई गई साथ ही उनके तेल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया ।वक्ताओं ने शहिद रघुनंदन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि काश्मीर के पूंछ सेक्टर में 6 अगस्त 1913 में देश के दुश्मनों के साथ लड़ने के दौरान शहिद हुए थे । शहिद का शव एकमा के नौतन गांव में आने के बाद जनप्रतिनिधियों जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक के पहुंचे अला अधिकारियों ने शहीद के नाम पर विभिन्न सरकारी कार्य करने कि घोषणा किया लेकिन उसमें से एक भी आज तक पुरा नही हुआ जिससे शहीद परिजनों एवं गांव वासियों में सरकार व प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी गई। उनके नाम पर गांव के विद्यालय व गांव कि सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर स्मारक बनाने आदि कि घोषणा कि गई थी । 

इस मौके पर थानाध्यक्ष उदय कुमार, जन सुराज जिला उपाध्यक्ष बच्चा सिंह, मंजित तिवारी, पूर्व मुखिया प्रमोद सिंह, समाज सेवी योगेन्द़ शर्मा, 

- Sponsored Ads-

त्रिभुवन प्रसाद, अवधेश प्रसाद, ज्वाहर प्रसाद, जय प्रकाश पाण्डे, आदि लोग उपस्थित थे।

- Sponsored Ads-
Share This Article