सारण:भक्तों पर हनुमान जी की कृपा असीम होती है — पं. कौशलेन्द्र मिश्र

Rakesh Gupta
फोटो - माधोपुर गांव में हनुमान जी का भजन करते ग्रामीण
- Sponsored Ads-

सारण/रसूलपुर।थाना क्षेत्र की चनचौरा पंचायत के माधोपुर गांव में मंगलवार की रात पवनसुत हनुमान की भक्ति रस की धारा बही।पं. कौशलेंद्र मिश्र ने अपने संगीतमय उद्बबोधन में कहा कि हनुमान जी महाराज सब का कल्याण करने वाले है।राम नाम की जहां चर्चा होती है वहां हनुमान जी स्वतः पहुंच जाते हैं।

पं. मिश्र ने कहा कि रामदूत हनुमान की कृपा भक्तों पर पड़ते ही वह भक्ति की दुनिया में प्रवेश कर जाता है। पं. कौशलेन्द्र ने हारमोनियम पर हनुमान चालिसा की संगीत मय पाठ की।कार्यक्रम के दूसरे सत्र में लोकगायक रामेश्वर गोप ने प्रेम प्रसाद रउरा पाईं ए पवनसुत, गायत्री ठाकुर की रचना अष्टसिद्धि नव निधि के दाता संग में अंजनी माता हमरा पाता बावे,व महेन्द्र मिसिर की रचना पर आधारित हनुमान भजन बजरंगी हो कब लेब सुधिया हमार गाया जिसे उपस्थित श्रोता व दर्शक मंडली भी झूम झूम कर गाया व भक्ति रस में गोते लगाये।मौके पर अशोक उपाध्याय, जग्गू प्रसाद,रौनक मिश्र,धर्मेन्द्र मिश्र,नागेन्द्र मिश्र ,पिंटू कुमार आदि थे।
—————-

- Sponsored Ads-

Share This Article