सारण: ओपीएस में दी गई सुविधाएँ लागू हों—रमेश मिश्रा जोनल सचिव एनएफआईआर 

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

 

बिहार न्यूज लाइव सारण डेस्क: ओपीएस में दी गई सुविधाएँ लागू हों—रमेश मिश्रा जोनल सचिव एनएफआईआर 

**************

- Sponsored Ads-

 

छपरा। डाॅ ए एच अंसारी मंडल अध्यक्ष पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने बताया कि रमेश मिश्रा , जोनल सचिव एनएफआईआर , नई दिल्ली सह केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ छपरा के सभी रेलकर्मियों से डोर टू डोर सम्पर्क किए। इंजीनियरिंग विभाग भाग के ट्रेक मेंटेनरों , कैरेज एंड वैगन , टीआरडी , विद्युत विभाग , डीजल लाॅबी , स्टेशन कर्मचारियों तथा कमर्शियल कर्मचारियों की समस्याओं को सुने। डोर टू डोर सम्पर्क अभियान में रेलवे के सभी विभागों के कर्मचारियों की समस्याओं को सुनते हुए सिधवलिया इंजीनियरिंग तथा स्टेशन कर्मचारियों से रूबरू हुए। उन्होंने रेलवे के प्रत्येक विभाग के कर्मचारियों से मिलकर रेलवे बोर्ड एवं केन्द्र सरकार की कर्मचारी विरोधी रवैए से अवगत कराया। जोनल सचिव ने सभी कार्य स्थलों का सघन दौरा किया। साथ में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ वाराणसी मंडल अध्यक्ष डाॅ ए एच अंसारी , केन्द्रीय सहायक मंत्री एस आर सहाय , संगठन मंत्री एल के शर्मा , शाखा मंत्री अमिताभ गौतम एवं कोषाध्यक्ष प्रेम नाथ सिंह भी थे। ज़ोनल सचिव रमेश मिश्रा एक-एक रेल कर्मचारियों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए।

            ज़ोनल सचिव एनएफआईआर रमेश मिश्रा ने

कहा कि एनएफआईआर के महामंत्री डाॅ एम राघवैया ने केन्द्र सरकार से आठवें वेतन आयोग के गठन और न्यूनतम वेतन रुपये 32500/- करने की माँग की है। यूपीएस में निश्चित पेंशन के लिए न्यूनतम सेवा अवधि 25 वर्ष को घटाकर 20 वर्ष किया जाय। वेतन से 10 प्रतिशत प्लस डीए की पूर्ण राशि पर ब्याज निर्धारित कराते हुए सेवानिवृत्ति या वीआरएस के समय भुगतान किया जाए। सेवानिवृत्ति के समय एकमुश्त एमाउंट क्या पूरे सर्विस के प्रत्येक 6 माह को बेसिक प्लस डीए जोड़कर दिया जाए।

 

 

 

 

 

रेलवे कर्मचारियों को ओपीएस में दिए गए सुविधाओं को शामिल कर लागू किया जाए।सुबह से छपरा के इंजीनियरिंग हट , कैरेज डिपो , डीजल लाबी एवं स्टेशन पर कार्यरत परिचालन तथा कमर्शियल कर्मचारियों के बीच में एक – एक कर्मचारी की समस्याओं से अवगत हुए। उन्होंने रेल कर्मचारियों की समस्याओं को डीआरएम , जीएम और रेलवे बोर्ड स्तर पर उठाने का आश्वासन दिया और उसके निदान कराने की बात कही। केन्द्र सरकार की मज़दूर और कर्मचारी विरोधी नीतियों के बारे में सभी कर्मचारियों को विस्तार से बताया। मंडल अध्यक्ष डाॅ ए एच अंसारी ने रेलवे कर्मचारियों से पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के साथ चट्टानी एकता के साथ जुड़ने और संघ को मज़बूत करने का आह्वान किया। रेल कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में यूपीएस की खामियों को दूर करना , रेल कर्मचारियों का 18 माह का बकाया मँहगाई भत्ता भुगतान करना , रेलवे में ख़ाली पड़े पदों को शीध्र भरना , रेलवे आवासों का मरम्मत करना , रेलवे कर्मचारियों का शोषण बंद करना , लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर से अधि कतम 8 घंटे ड्यूटी कराना एवं ट्रैक मेंटेनरों की मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराना आदि ज्वलंत समस्याओं की उन्होंने चर्चा की। 

 

 

 

 

         रेलवे कर्मचारियों को संबोधित करने वालों में डाॅ ए एच अंसारी , एस आर सहाय , प्रेम नाथ सिंह , अमिताभ गौतम , प्रसुन कुमार सिंह , प्रतिमा कुमारी , तनवीर आलम , संतोष कुमार , धीरेन्द्र यादव , जी सी दूबे , संजय बैठा , रजनीश कुमार , अजय यादव आदि हैं।

 

 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article