- Sponsored Ads-
Bihar News Live Desk: आज बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम जी का छपरा विकासमित्र के बैठक मे जाने के क्रम मे परसा चौक पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह और मंडल अध्यक्ष भूलन जी के नेतृत्व मे उनका अंग वस्त्र बुके और फुल माला से जोरदार स्वागत किया गया इस अवसर पर भाजपा नेता चंदन सिंह युवा मोर्चा सुमंत कुमार रामबाबू राय युवा मोर्चा कुणाल कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित थे स्वागत से अभिभूत होकर माननीय मंत्री ने सभी लोग को धन्यवाद दिया ज्ञात हो की वह सरकारी कार्यक्रम मे छपरा प्रेक्षा गृह जा रहे थे उसी क्रम मे. भेल्दी मे भी छेत्रिय प्रभारी अनिल सिंह के द्वारा भी उनका स्वागत किया गया
- Sponsored Ads-