सारण: आज दिनांक 5 जुलाई 2024 को जयप्रकाश महिला महाविद्यालय, छपरा में राष्ट्रीय सेवा योजना

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk b: आज दिनांक 5 जुलाई 2024 को जयप्रकाश महिला महाविद्यालय, छपरा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 के बैनर तले कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अर्चना सिंहा के नेतृत्व में वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत वृक्षारोपण का कार्य किया गसारण: आज दिनांक 5 जुलाई 2024 को जयप्रकाश महिला या। इस अवसर पर डॉ रेखा श्रीवास्तव, डॉ बबीता वर्धन, डॉ शबाना परवीन मलिसारण: आज दिनांक 5 जुलाई 2024 को जयप्रकाश महिला , डॉ सोनाली सिंह, डॉ रिंकी सिंह, डॉ आंचल सिंह , नम्रता कुमारी आदि की उसारण: आज दिनांक 5 जुलाई 2024 को जयप्रकाश महिला पस्थिति में महाविद्यालय परिसर में पीपल, नीम, बरगद आदि के पेड़ लगाए गए। सभी ने पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़ पौधें के महत्व को महत्वपूर्ण मानते हुए अपने जीवन काल में अधिक से अधिक पेड़ लगाने एवं उनके संरक्षण की शपथ ली। साथ ही छात्राओं ने भी महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। एनएसएस यूनिट 1 की तनु, शालिनी ,अंजलि, रीता,अंबिका, शिल्पी, शिवानी,अर्चना, नंदिनी, संजू ,संध्या आदि स्वयं सेविकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

- Sponsored Ads-

Share This Article