Bihar News Live Desk: जीरो डोज से वंचित बच्चों के सर्वे का प्रशिक्षण शुरू
फोटो स्वास्थ्य केंद्र में प्रशिक्षण लेते आशा कर्मी
माँझी। मंगलवार को माँझी सीएचसी के सभागार में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार की अध्यक्षता में आशा कर्मियों को जीरो डोज से वंचित बच्चों के सर्वे का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के पहले दिन पहुँची आशा कार्यकर्त्रियों को जीरो डोज पर मनोयोग से कार्य करने का टास्क दिया गया। प्रशिक्षणार्थियों को जीरो डोज से वंचित बच्चों के सर्वे करने का गुर सिखाया गया। डॉ कुमार ने बताया कि आशा कार्यकर्त्रियों को नवजात शिशु की देखभाल के साथ ही उन्हें अन्य बीमारियों से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को स्तनपान के लिए प्रेरित करने पर भी जोर दिया गया। सर्वे के दौरान महिलाओं को साफ-सफाई रखने व हाथों को सही ढंग से धोने की जानकारी भी दी गई। स्वास्थ्य प्रबंधक राममूर्ति,बीसीएम विवेक कुमार ब्याहुत,यूनिसेफ के बीएमसी संजय अनुपम तथा डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर अभिषेक कुमार आदि ने भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया।