सारण: लहलादपुर में गण्डकी नदी पर बने दो-दो पुल हुए ध्वस्त.

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk: लहलादपुर में गण्डकी नदी पर बने दो-दो पुल हुए ध्वस्त.
लहलादपुर: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्थित गंडकी नदी पर बने दो-दो पुल ध्वस्त हो गये. पहला श्रीढोंढ़नाथ मंदिर के निकट पूर्व विधायक मनोरंजन सिँह उर्फ धूमल सिँह के विधायक कोटे से सन 2005 ईo में गंडकी नदी पर बना पुल दिन के लगभग दो बजे ध्वस्त हो गया. जबकि इसी नदी पर दंदासपुर जंगलविलास टोला स्थित ब्रिटिश जमाने का बना पुल भी ध्वस्त हो गया. उपस्थित लोग बताते हैं कि नदी की सफाई के तहत निकाली गयी मिट्टी में अनियमिता बरती गयी है. इससे संबंधित इंजीनियर तथा ठीकेदार को पुल के पाया से कुछ दूरी पर खोदायी करनी चाहिए थी. इन दोनों पुलों के टूटने से फिलहाल किसुनपुर लौआर तथा दंदासपुर पंचायत का संबंध विच्छेद हो गया. दोनों पंचायत के लोगों को एक दूसरे पंचायत में आने-जाने में परेशानी बढ़ गयी. पुल ध्वस्त होने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. 

- Sponsored Ads-

Share This Article