सारण/मढ़ौरा : मढ़ौरा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरहरपुर शारदा राय टोला में आयोजित एक समारोह में राज्य स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार द्वारा सम्मानित किये गए मढ़ौरा के शिक्षक सूर्यदेव सिंह का नागरिक अभिनंदन किया गया। यहां स्कूली छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के द्वारा आयोजित इस नागरिक अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता शिक्षाविद सारंगधर सिंह के द्वारा की गई।
इस मौके पर बोलते हुए भोजपुरी के कवि पूर्व शिक्षक मूंगालाल शास्त्री, नरहरपुर हाई स्कूल के हेडमास्टर पंकज कुमार, गौरा बिशनपुरा हाई स्कूल के हेडमास्टर नागेंद्र कुमार ने जहां सूर्यदेव सिंह को मिले राज्य स्तरीय सम्मान के लिए बधाई देते हुए कहा कि इससे मढ़ौरा और सारण के सभी शिक्षकों का सम्मान बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि जिले के अन्य शिक्षकों को सूर्यदेव सिंह से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान पूर्व मुखिया कौशल यादव अमरितेश कुमार ने सूर्यदेव सिंह को मिले सम्मान को मढ़ौरा के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया और अपनी खुशी का इजहार किया । इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मदन मोहन साह व शिक्षक निर्मल पांडेय ने कहा कि राज्य स्तरीय सम्मान पाने के बाद सुर्यदेव सिंह की जिम्मेदारी पहले से अधिक बढ़ गई है जिसपर उन्हें खरा उतरकर दिखाना होगा ताकि आगे राष्टीय पुरस्कार के लिए भी चयनित हो सके।
इस दौरान सूर्यदेव सिंह ने कई अभिभावकों एवं गणमान्य लोगों को अंगवस्त्र प्रदान कर उनका आभार जताया। इससे पहले स्कूल की छात्र-छात्राएं, शिक्षक शिक्षिकाएं और आगत अतिथियों ने स्थानीय अभिभावकों के साथ मिलकर सूर्यदेव सिंह का अभिनंदन किया। उधर सुर्यदेव सिंह ने अपने सम्बोधन के दौरान सभी लोगो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए राज्य स्तर पर मिले अपने सम्मान को सारण के सभी शिक्षकों व छात्र छात्राओं को समर्पित कर दिया। कार्यक्रम का संचालन विभूति कुमार ने किया।