सारण: सारण की बेटी पूर्वी यादव बनी जूनियर मिस इंडिया

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा
सारण कि बेटी पूर्वी यादव ने जूनियर मिस इंडिया की खिताब पर कब्जा जमा कर जिले का नाम रोशन किया है. दिल्ली की संस्था साईगलोरियस इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड  की ओर से जूनियर मिस इंडिया और प्राइड आफ बिहार का आयोजन पटना के एलिना रिसाॅर्ट महाराज होटल परिसर में किया गया था. जिसमें अलग-अलग राज्यों से आए चाइल्ड माॅडल ने अपना जलवा दिखाया.

 

चार साल आठ महीने की पूर्वी यादव ने अपने प्रतिभा के दम पर जूनियर मिस इंडिया 2023-2024 के सिताब को अपने नाम किया. पूर्वी सदर प्रखंड नैनी पस्चिम टोला निवासी व भारतीय थल सेना में पुलिस के पद पर कार्यरत अभिषेक कुमार यादव उर्फ रवि और गृहणी पूजा कुमारी की बेटी है. जूनियर मिस इंडिया के फाइनल का थीम के फेयरीटेल स्टोरी था. लगभग दो सौ बच्चों ने आडिशन दिया था, जिसमें देश भर के प्रतिभागियों में से 28 उम्मीदवारों ने फाइनल दौर के लिए क्वालीफाई किया था. पूर्वी यादव के जूनियर मिस इंडिया बनने की खबर पर इलाके में खुशी की लहर दौड़ गयी. दादा देवेन्द्र कुमार यादव, दादी सुशीला देवी ने बताया कि पूर्वी काफी होनहार है.

- Sponsored Ads-

 

उसने लगन व मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया है. पूर्वी ने कहा कि मेरी नानी नन्दनी देवी ने मेरा काफी सपोर्ट किया. माता पूजा ने कहा कि बेटी का कैरियर बालीवुड इंडस्ट्री में बनाना चाहती हैं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हिन्दी फिल्म के स्क्रिप्त राइटर व असिस्टेंट डायरेक्टर अविनाश कुमार, माडल सोनाक्षी श्रीवास्तव, रिमझिम सिंह, कोमल यादव, श्रुति सिंह, साइगलोरियस एंटरटेनमेंट की डायरेक्टर अंजू कुमारी आदि मौजूद थे.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article