सारण: लाल सीबीआई अधिकारी मुन्ना कुमार सिंह को मिला गोल्ड मेडल और एक लाख रूपये का पुरस्कार

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:  छपरा / सीबीआई में डीएसपी के पद पर कार्यरत मुन्ना कुमार सिंह को सर्वश्रेष्ठ अण्वेषण हेतु गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है। देश की सर्वोच्च जाँच एजेंसी सीबीआई ने इसी माह मुन्ना सिंह को सीबीआई में उत्कृष्ट उद्भेदन हेतु गोल्ड मेडल से नवाजा है। उन्हें गोल्ड मेडल के साथ एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा।

 

यह सम्मानित पुरस्कार प्रति वर्ष सीबीआई द्वारा भारत के एक हीं अण्वेषण अधिकारी को दिया जाता है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में हुए बैंक फ़्रॉड केस सहित अन्य जांचों में इनके द्वारा बेहतर अनुसंधान किया गया था। विगत् वर्ष 2023 में गणतन्त्र दिवस के अवसर पर उन्हें भारत के राष्ट्रपति द्वारा पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था।

- Sponsored Ads-

 

ज्ञात हो कि सारण जिले के तरैया प्रखंड के नवरत्नपुर गाँव निवासी श्री प्रभुनाथ सिंह व माता श्रीमति चिन्तामणि देवी के ज्येष्ठ पुत्र मुन्ना कुमार सिंह गाँव मे हीं पले-बढ़े हैं। वे बचपन से ही॔ मेधावी रहे हैं। अमनौर उच्च विद्यालय से मैट्रिक पास कर जगदम कॉलेज छपरा से स्नातक और आईआईएम, बंगलोर से वित्त प्रबंधन किया है तथा साथ मे॔ एलएलबी भी किए हैं। गोल्ड मेडल मिलने पर उनके परिजनों एवं शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर की है। छोटे भाई पंकज उर्फ् रविकांत ने बताया कि देश की सर्वोच्य जाँच एजेंसी से उनके भाई को गोल्ड मेडल मिलने से सभी गौरवान्वित हैं।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article