सारण के युवाओं ने भरी राष्ट्रीय जंबूरी की उड़ान, डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी में दिखेगी सारण की चमक, 25 सदस्यीय दल रवाना

छपरा। भारत स्काउट एवं गाइड के गौरवशाली इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए सारण जिले की 25 सदस्यीय टीम आज पूरे उत्साह के साथ रवाना हुई। सारण समाहरणालय परिसर में आयोजित एक गरिमामय समारोह में जिला पदाधिकारी, सारण ने हरी झंडी दिखाकर इस दल को गंतव्य के लिए रवाना किया।


प्रमुख अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह
इस अवसर पर जिला प्रशासन और स्काउट-गाइड के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति ने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जिसमें मुख्य रूप से डॉ. विभा भारती जिला कला संस्कृति पदाधिकारी, सीपीएस ग्रुप के डायरेक्टर सह जिला मुख्य आयुक्त, भारत स्काउट के उपाध्यक्ष एवं गाइड हरेंद्र सिंह,अमन राज जिला संगठन आयुक्त स्काउट आदि शामिल थे। बता दें कि सारण के 25 सदस्यों की टीम छत्तीसगढ़ राज्य के बुधनी जिला अंतर्गत बालोद में आयोजित कार्यक्रम में 9 जनवरी से 13 जनवरी तक हिस्सा लेगी।
हरेंद्र सिंह ने ने टीम को संबोधित करते हुए कहा कि यह केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्र सेवा के संकल्प को दोहराने का अवसर है। उन्होंने विश्वास जताया कि सारण की यह टीम राष्ट्रीय पटल पर जिले का नाम गौरवान्वित करेगी। उन्होंने कहा कि
साहस और संस्कृति का होगा संगम इस राष्ट्रीय जंबूरी में सारण का दल बिहार की समृद्ध विरासत का प्रतिनिधित्व करेगा। कार्यक्रम के दौरान टीम निम्नलिखित गतिविधियों में हिस्सा लेगी।

- Sponsored Ads-


सांस्कृतिक प्रस्तुतियां लोकनृत्य, लोकगीत और राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रदर्शनी के माध्यम से भारत की विविधता का प्रदर्शन।
साहसिक गतिविधियां ट्रेकिंग, रोप कोर्स और आउटडोर लीडरशिप गेम्स।व्यक्तित्व विकास कैंप फायर और टीम बिल्डिंग गतिविधियों के जरिए प्रतिभागियों में सामूहिक नेतृत्व और साहस की भावना विकसित की जाएगी।डॉ हरिंदर सिंह ने कहा कि सारण की यह टीम राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सांस्कृतिक विरासत और साहसिक कौशल का लोहा मनवाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment