बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: दरियापुर।स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के बेला पंचायत सरकार भवन में सरपंच संघ की बैठक आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष कपींद्र राय ने की।बैठक में ग्राम कचहरी को सुदृढ़ बनाने तथा सभी पंचायतो में भूमि विवाद सहित अन्य छोटे मामलो के निष्पादन में हो रही कठिनाइयों पर चर्चा की गई ।
इसके साथ ही राज्य सरकार से नाराज सरपंचों ने कहा कि हम सभी से सरकार सौतेला व्यव्हार कर रही है।सरकार सरपंचों के निर्धारित नियत मानदेय का भुगतान भी समय पर नहीं कर पा रही है।ऐसे में क्या उम्मीद की जा सकती है। वहीं संघ के द्वारा सरकार ए अविलंब वर्षो से लम्बित मानदेय का शीघ्र भुगतान,प्रहरी की सुविधा,वंशावली बनाने का अधिकार,प्रशासनिक सहयोग आदि की मांग की गई।
इस बैठक में सरपंच अमित कुमार,लक्ष्मण शर्मा,लग्नदेव राम, विजय भगत, मंटु बाबा, अवधेश सिंह, भीखम महतो, बिशाल श्रीवास्तव, मोशाहेब राय, राजेश सिंह, प्रमोद साह सहित दर्जनों सरपंच मौजूद थे।