हाजीपुर: गाँधी आश्रम मोहल्ला में सत्सङ्ग आयोजित

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव / संजय (हाजीपुर) – ऐतिहासिक गांधी आश्रम मोहल्ला में श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र का सत्संग आयोजित किया गया । इस अवसर पर अधिकाधिक संख्या में गुरुभाई , गुरूबहनें साथ में कई मोहल्ला बासियों की भी उपस्थिति रही ।इस अवसर पर ठाकुर अनुकूल चंद्र के सत्संग आश्रम से जुड़े कई सह प्रति ऋत्विक तथा पंजा धारक पधारे।सत्सङ्ग का आरंभ सांध्यकालीन प्रार्थना से हुआ।

 

इसके बाद श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र की पुस्तक सत्यानुसरण, नारी नीति, चलार साथी, तथा आलोचना प्रसंग के कुछ पंक्तियों की पाठ की गई ।इस अवसर पर पधारे सह प्रति ऋत्विक गिरी दादा ने अपने जीवन के अनुभव को बतलाने के क्रम में कहा कि ठाकुर अनुकूल चन्द्र के द्वारा कई पुस्तकें प्रकाशित हैं!

- Sponsored Ads-

 

जिनका अवलोकन, पाठन तथा अनुपालन करने से जीवन में उत्थान हो सकता है, जीवन आदर्श हो सकता है, यदि पूरी तन्मयता और शरणापन्न भाव से लगे रहें तब। इसके बाद सत्संगों के द्वारा भजन- कीर्तन किया गया।सत्संग के समापन के बाद गृहस्वामी नीरज कुमार ने उपस्थित सत्संगियों को भंडारा का रसास्वादन कराया ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article