*सावित्री माता का सालाना मेला भरा**शनिवार को हुआ रात्रि में भव्य भजन संध्या *प्रशासन और पुलिस श्रद्धालुओ की सुरक्षा के लिए किए गए पुख्ता इंतजाम (हरिप्रसाद शर्मा ) पुष्कर/ अजमेर/ धार्मिक नगरी पुष्कर में रत्नागिरी पहाड़ी पर स्थित ब्रह्मा जी की पहली पत्नी सुहागदात्री सावित्री माता का सालाना दो दिवसीय मेले में आस्था का भारी जन सैलाब उमड़ा ।सावित्री माता का रविवार को भव्य मेले का आयोजन के साथ शनिवार की रात को भव्य जागरण हुआ ।सावित्री माता के दर्शन के लिए दूरदराज से काफी संख्या में श्रद्धालु आये ।इस बार प्रशासन पुलिस और मंदिर प्रबंधक कमल मिश्र की तरफ से यात्रियों की सुरक्षा की व्यवस्था के लिए माकूल व्यवस्था की गई है। मंदिर के पुजारी कमल किशोर और कैलाश मिश्र ने बताया कि सावित्री माता के सालाना दो दिवसीय मेले में शनिवार को रात्रि को भव्य जागरण हुआ तो वहीं आज रविवार को भव्य मेले का आयोजन हुआ । मेले में क़रीब एक लाख श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए ।इस अवसर पर मां सावित्री के माता का विशेष श्रृंगार किया गया । साथ ही सावित्री माता के मेले में मंदिर की विशेष सजावट की गई है ।वही रविवार की सुबह से ही दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही हे तथा दर्शनार्थी कुछ रोप वे से तो कुछ पैदल ही पहाड़ी पर चढ़कर दर्शन कर रहे ।