वाराणसी: अग्रवाल समाज द्वारा सावन हरियाली मेले का आयोजन…..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव वाराणसी डेस्क:  वाराणसी| श्री काशी अग्रवाल समाज के समाज सेवा विभाग द्वारा संचालित अग्रसेन महिला समिति द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु सावन हरियाली मेले का आयोजन मलदहिया स्थित होटल में किया गया।

इस मेले मे महिलाओं द्वारा राखी, साड़ी, बेडसीट, दोहर, कुर्ती सूट, ज्वेलरी, ठाकुर जी के वस्त्र, घरेलू उपयोग की वस्तु, बेकरी इत्यादि के स्टाल लगाए गए। जहां जमकर खरीदारी हुई। हस्त निर्मित सामग्रियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रही ।

- Sponsored Ads-

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में अंजू जैस्वाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में आंचल जैन उपस्थित रहे जिन्होंने सभी स्टालों का अवलोकन कर ऐसे आयोजनों की सराहना की।

कार्यक्रम संयोजिका श्रुति जैन वाणी अग्रवाल अग्रवाल रही। इस मौके पर
मालिनी चौधरी, गिरधर दास अग्रवाल,
गरिमा टकसाली व समस्त महिला समिति की सदस्याएं उपस्थित रही।

- Sponsored Ads-

Share This Article