अजमेर: राखी मेकिंग प्रतियोगिता में स्कूली व महाविद्यालय के बच्चों ने दिखाया हुनर….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 बिहार न्यूज़ लाईव पुष्कर/अजमेर डेस्क:  (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थनगरी पुष्कर स्थित श्री कृष्णा स्कूल में राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सभी कक्षावर्ग के विघार्थियो ने अपने हाथों से तरह-तरह की आकर्षक राखियां बनाई। इन बनी राखी को एक दूसरे के कलाई में बांधकर रक्षा बंधन मनाया और स्कूल परिसर में स्थित पेड़-पौधो को राखी बांधकर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया।
इस अवसर पर राखी मेकिंग प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को स्कूल की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा ।

 

प्रतियोगिता में बच्चों ने रंग-बिरंगी राखियां बनाकर ना सिर्फ अपनी प्रतिभा का परिचय दिया, बल्कि रक्षाबंधन के माध्यम से आपसी प्रेम, भाईचारे और वन-पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में कोऑर्डिनेटर ज्योति चोपड़ा, निकिता सोनी,आरती वैष्णव, भारती वैष्णव,भूमि भट्ट, प्रियंका कुमावत , कविता शेखावत, शालू जोशी, कांता सैनी, निहारिका पटेल, सीमा मेहरा
समेत अन्य ने शिक्षिकाओं ने सहयोग किया ।

- Sponsored Ads-

 

इसी प्रकार गायत्री शक्ति पीठ कन्या महाविद्यालय में भी सोमवार को राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ मां गायत्री के समक्ष दीपप्रज्वलन कर किया गया।कार्यक्रम प्रभारी सरिता गौत्तम ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

 

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तृतीय वर्ष की निकिता वैष्णव ने ,द्वितीय स्थान द्वितीय वर्ष की पायल नाथ ने एवं तृतीय स्थान द्वितीय वर्ष की गोरी चोलावत एवं मनजीत कोर ने प्राप्त किया।कार्यक्रम में निर्णायक भूमिका उपप्राचार्या नीलम वैष्णव एवं किरण सोनी ने निभाई।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article