मधेपुरा: उत्कर्मित मध्य विद्यालय मुसहरनियारही भतखोरा में बच्चों की बीच बांटी गई स्कूल बैग और पानी पीने की बोतले।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क:  जिला संवाददाता रंजीत कुमार /मधेपुरा जिला के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत भतखोरा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुसहरनियारही में बच्चों के बीच बांटी गई स्कूल बैग और बोतले।

नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए फांउडेशन लर्निंग इक्यूमेंट के तहत स्टूडेंट किट व स्कूल किट सरकारी विद्यालयों में देनी शुरु हो गयी है।

- Sponsored Ads-

वर्ग एक के बच्चों के लिए बैग एक, चॉक एक सेट पचास पीस, बोर्ड, क्रायोन कलर एक पाकेट, ड्राईंग बु एक, वाटर बोतल एक व मार्कर तीन पीस दि जा रहे है। जबकि वर्ग दो के बच्चों को बैग एक स्केल एक, पेंसिल कलर एक पाकेट, पेंसिल एक, पेंसिल बाक्स एक, ड्राईंग बुक एक, कॉपी सिंगल लाईन एक, कॉपी मैथ एक व वाटर बोतल एक दिया जा रहा है। वर्ग तीन के बच्चों को बैग एक, स्केल एक, पेंसिल एक, वाटर कलर एक पाकेट, पेंसिल बाक्स एक, ड्राइंग बुक एक, कॉपी सिंगल लाईन एक, कॉपी फोर लाईन एक, कॉपी मैथ एक और वाटर बोतल एक दिया जा रहा है।

बता दे की शिक्षिका रिचा कुमारी और सोनी कुमारी ने बताया कि बच्चे बैग और पढ़ाई के सभी वस्तुएं पाकर बहुत खुश हुआ है। हमारे विद्यालय में टाइम टेबल से क्लास लिया जाता हैं,हमारे विद्यालय में बच्चों की संख्या 300 से उपर है ,छात्र छात्राओं को नियमित रूप मन्धांतर भोजन दिया जाता है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article