मुंगेर: कृष्ण अवतार के रूप में दिखे स्कूली बच्चे….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 बिहार न्यूज़ लाईव मुंगेर डेस्क: मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट
स्थानीय लल्लू पोखर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर प्रसाल में शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यालय के अरुण से लेकर द्वितीय तक के भैया-बहनों ने कृष्ण तथा उनसे संबंधित पात्रों के रूप में अपनी मनमोहक छवि प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुंगेर विभाग के विभाग प्रमुख सतीश कुमार सिंह,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला के सह जिला संघचालक विनेश शर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य
जयंत कुमार चौधरी एवं प्रभारी सुनीता कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभाग के विभाग प्रमुख सतीश कुमार सिंह ने कहा जब-जब आसुरी शक्तियां प्रबल होती हैं तब तब उसका संहार कर धर्म की स्थापना करने के लिए भगवान का अवतार होता है भगवान श्री कृष्ण का अवतार भी इसी क्रम में हुआ है। विद्यालय के प्रधानाचार्य जयंत कुमार चौधरी ने कहा जब-जब धर्म की हानि और अधर्म का प्रभाव बढ़ता है तब तब प्रभु इस देश में अवतार लेते हैं और दुष्टों का संहार कर धर्म की स्थापना करते हैं । विभाग के जिला के जिला संघचालक विनेश कुमार शर्मा ने कहा हम जिस प्रकार के छवि का स्मरण करते हैं जिस प्रकार के रूप को धारण करते हैं हमारे मन मस्तिष्क पर उनका प्रत्यक्ष छाप पड़ जाता है इसीलिए हमारे जीवन में श्रेष्ठ लोगों के व्यक्तित्व से प्रेरणा प्राप्त होती है

- Sponsored Ads-

भगवान कृष्ण के रूप में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भैया राघव कुमार द्वितीय अर्णव कुमार तृतीय राघव कुमार 2 राधा के रुप में बहन रुद्राक्ष पटेल द्वितीय स्थान अनन्या कुमारी तथा तृतीय स्थान नायरा कुमारी बलराम के प्रतीक के रूप में प्रथम स्थान शिवांश कुमार द्वितीय स्थान प्रियंका शर्मा सुदामा के रूप में तेजस प्रथम स्थान प्राप्त कर सबका दिल जीता । कार्यक्रम विभिन्न प्रतिरूप में दिखाई दिए सभी प्रतिभागी भैया बहनों को शान्त्वना पुरस्कार दिया गया । इस कार्यक्रम में वड़ी माताएं तथा बहनों ने भाग लिया। सुभाष कुमार अम्बष्टा काव्य कुमारी श्वेता निभा अनिल कुमार पंकज सिन्हा सहित सैकड़ों भैया बहनों ने भी भाग लिया। शांति मंत्र के गायन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article