मुंगेर: हिंदू नव वर्ष पर स्कूली बच्चों ने निकाला झांकी किया पथ संचलन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव /मुंगेर डेस्क:  निरंजन कुमार की रिपोर्ट/ हिंदू नव वर्ष के आगमन एवं हिंदू हृदय सम्राट विक्रमादित्य के राज्य रोहन के स्मरण को लेकर बुधवार को शहर के प्रमुख बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने पथ संचलन किया. हिंदुत्व नव वर्ष की मंगल कामना ,आकर्षण झांकियों के साथ स्कूली बच्चों ने प्रमुख बाजार गांधी चौक राजीव गांधी चौक दवा पट्टी, सोना पट्टी बाजार का का भ्रमण किया. संचलन में घोष और झांकियों के माध्यम बच्चों ने शहरवासियों का उत्साह वर्धन किया. कार्यक्रम भाइयों और बहनों को संबोधित करते हुए विभाग प्रमुख सतीश कुमार सिंह ने कहा कि हिंदुत्व को प्रतिष्ठापित करने वाले हिंदू हृदय सम्राट विक्रमादित्य को नमन है.

 

वहीं,विद्यालय के प्रधानाचार्य जयंत कुमार चौधरी ने कहा कि हिंदुओं में नव जागृति उत्पन्न करने वाले सम्राट विक्रमादित्य तथा हिंदुओं को संगठित एवं शक्तिशाली बनाने वाले भारत मां के सच्चे सपूत डॉक्टर केशव बलीराम हेडगेवार का हमारा देश सदा ऋणी रहेगा.मंच संचालन करते हुए आचार्य तरुण कुमार ने कहा हमें अपने सनातन सभ्यता से बहुत ही सीखने की जरूरत है. आचार्य सुबोध प्रसाद ने भाइयों और बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुत्व नववर्ष भारतीय संस्कृति की झलक है.

- Sponsored Ads-

 

आकर्षक झांकी में विक्रमादित्य के रूप में अर्णव कुमार ब्रह्मा जी के रूप में धनंजय गणेश जी के रूप में अर्णव ,आकाश प्रभु श्री राम ,ऋषिका लक्ष्मण, प्रज्ञा सीता एवं महावीर हनुमान जी के रूप में दिखे वहीं, भारत माता के रूप में अनुष्का, आशिका मां दुर्गा के रूप में एवं अमन कुमार पशुपति महेश के रूप में झांकियां प्रस्तुत किया

 

इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य पूनम कुमारी, रजनी ज्योति सिन्हा, विनीता कुमारी, पुष्पा सिन्हा,आचार्य रितेश कुमार रामा शंकर प्रसाद विमल कुमार सहित बच्चों के अभिभावक मौजूद थे.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article