अजमेर: केन्द्र सरकार द्वारा 15.20 करोड का साईंस सेन्टर अजमेर में स्वीकृत -चौधरी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

*केन्द्र सरकार द्वारा 15.20 करोड का साईंस सेन्टर अजमेर में स्वीकृत -चौधरी

*सांसद भागीरथ चौधरी की मांग पर भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय विज्ञान केन्द्र स्वीकृत

- Sponsored Ads-

*विज्ञान केन्द्र का डिजाईन तय

बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा) सांसद भागीरथ चौधरी की मांग पर अजमेर में 15.20 करोड की लागत से नया विज्ञान केन्द्र स्वीकृत हुआ ।केन्द्रीय संस्कृति पर्यटन एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री भारत सरकार जी. किशन रेड्डी ने सांसद भागीरथ चौधरी को पत्र लिखकर विज्ञान केन्द्र का डिजाईन को भी भेजा है।

यह विज्ञान केंद्र विज्ञान की संस्कृति को बढ़ावा देने की योजना (एसपीओसीएस) नामक एक अनूठी योजना है, जिसके तहत विभिन्न राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों, विज्ञान शहरों/केंद्रों/डिजिटल तारामंडल के अनुरोधों के आधार पर विज्ञान केंद्रों आदि में इनोवेशन हब भारत सरकार ने राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की संयुक्त फंडिंग से स्थापित किए जायेगें।
रेड्डी ने सांसद को लिखा कि
इस योजना के तहत जो एक विज्ञान केंद्र बनाया जाएगा । जो राजस्थान राज्य के अजमेर में 15.20 करोड़ रुपये (केंद्र और राज्य का हिस्सा क्रमशः 6.55 करोड़ रुपये और 8.65 करोड़ रुपये) की कुल लागत पर स्थापित करने की मंजूरी दी गई है।

रेड्डी ने लिखा कि संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार और राजस्थान सरकार की यह संयुक्त पहल के रूप में स्थापित किए जाने वाले प्रस्तावित विज्ञान केंद्र का एक डिज़ाइन भी संलग्न भिजवाई गई है । पत्र के साथ मंत्रालय द्वारा अजमेर में निर्मित होने वाले साईंस सेन्टर के तीन डीजाईन भी भेजे है।

 

चौधरी ने बताया कि राजस्थान में अजमेर में साईंस सेन्टर की स्थापना शिक्षा ,विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में दी जाने वाली विज्ञान शिक्षा को पूरक बनाना एवं व्यवस्थित करने के साथ वैज्ञानिक जांच की भावना को बढ़ावा देने के लिए स्कूल से बाहर विभिन्न शैक्षिक गतिविधियाँ छात्रों में रचनात्मकता इन्डस्ट्री हेतु नवीन खोज के क्षेत्र में महत्वपूर्ण साबित होगी । जिसके लिए शीघ्र ही स्थान का चयन कर साईस सेन्टर की स्थापना का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article