बक्सर: मौके पर मौजूद रहे एसडीएम व डीएसपी, पूरे अनुमंडल का स्टॉक नष्ट…..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव बक्सर डेस्क:  बक्सर : डुमरांव अनुमंडल के सभी थानों में जब्त शराब मंगलवार को एक साथ नष्ट की गई। जिसकी कुल मात्रा दो हजार 892 लीटर थी। मौके पर एसडीएम कुमार पंकज व एसडीपीओ अशफाक अंसारी मौजूद रहे। इनकी देखरेख में गड्ढा खोदकर नष्ट शराब और उसके खाली रैपर तथा बोतलों को दफन किया गया। यह प्रक्रिया कानूनी रुप से संपन्न की गई। जिसके कारण इसका वीडियो भी बनाया गया।

 

पूछने पर ज्ञात हुआ कि इसमें डुमरांव, कोरानसराय, कृष्णाब्रह्म, नावानगर, वासुदेवा, सिकरौल, सोनवर्षा, चक्की, सिमरी, नैनीजोर, ब्रह्मपुर, तिलक राय हाता ओपी आदि जगहों की शराब सभी थानों से एक जगह मगाई गई थी। कच्ची शराब को गड्ढे में बहा दिया गया। और जो पैकेट अथवा बोतलों में बंद थी। उसे जेसीबी से कुचलकर नष्ट किया गया। इस दौरान इन थानों के प्रभारी भी मौजूद रहे।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article