अररिया: शंकरपुर पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम,कर्मियों में मचा हड़कंप

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: भरगामा संवाददाता,अंकित सिंह.फारबिसगंज एसडीएम शैलजा पाण्डेय ने गुरुवार को भरगामा प्रखंड सह अंचल कार्यालय और प्रखंड क्षेत्र के शंकरपुर पंचायत में करोड़ों रूपये की लागत से बने पंचायत सरकार भवन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान हाजिरी रजिस्टर के अनुसार स्टाफ की मौजूदगी चैक की और मौजूद स्टाफ को कार्यालय को साफ-सुथरा रखने के कड़े निर्देश दिए. गैर हाजिर मिले अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची तैयार की गई. एसडीएम ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में सभी कर्मियों को नियमानुसार समय पर कार्यालय पहुंचना होगा. कार्यालय के लिए निर्धारित समयसारिणी में जो भी अधिकारी व कर्मचारी अपनी सीट पर नहीं मिलेगा उसके विरुद्घ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. बताया गया कि गुरुवार को एसडीएम के औचक निरीक्षण में गैर हाजिरी मिले कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

 

एसडीएम ने अपने औचक निरीक्षण के दौरान सबसे पहले प्रखंड मुख्यालय स्थित सीओ कार्यालय पहुंचकर विभिन्न कार्यों की समीक्षा की. उसके बाद रेवेन्यू विभाग में मौजूद स्टाफ को कार्यालयों में साफ-सफाई व सरकारी दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए. उसके बाद शंकरपुर पंचायत सरकार भवन कार्यालय पहुंचकर उपस्थित कर्मियों से आवश्यक पूछताछ के बाद साफ-सफाई समेत समुचित व्यवस्थाओं के विभिन्न बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर मौजूद कर्मियों को ससमय कार्यालय में बैठने का निर्देश दिया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बॉउंड्री वाल का निर्माण किये जाने को लेकर भी निर्देश दिया. एसडीएम ने पंचायत सरकार भवन में बने विभिन्न विभाग के कार्यालय का बारी-बारी से जायजा लिया.

- Sponsored Ads-

 

इस दौरान अधिकांश विभागों के कार्यालय में टेबुल,कुर्सी,पंखा,लाइट इत्यादि नहीं लगा देखकर भौंचक रह गए. उसके बाद उन्होंने विभाग द्वारा मुहैया करवाई जा रही विभिन्न योजनाओं की गुणवत्ता के बारे में संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की. एसडीएम ने सरकार और जिला प्रशासन की द्वारा जनहित में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्याें का लाभ अंतिम पात्र व्यक्ति तक निर्धारित समय सीमा में पहुंचाने को लेकर विभागीय अधिकारियों को निदेशित किया.

 

उन्होंने कहा कि अनुमंडल में कार्यरत आमजन से जुड़े सभी सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण जारी रहेगा. औचक निरीक्षण में जो भी अधिकारी-कर्मचारी गैर हाजिर मिलेगा या कार्यालयों में अन्य लापरवाही मिलेगी तो संबंधित कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम के निरक्षण के दौरान बीडीओ शशि भूषण सुमन,सीओ निरंजन कुमार मिश्र,पीओ विनय कुमार आदि मौजूद थे.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article