भागलपुर: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा द्वितीय चरण के चुनाव की तैयारी को लेकर की गई समीक्षा

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

*भागलपुर से डीएम, एसएसपी एवं सभी प्रेक्षक ऑन लाईन जुड़े रहे*

*सभी प्रेक्षक के द्वारा चुनाव की तैयारी की दी गई जानकारी |*

- Sponsored Ads-

भागलपुर ,बिहार न्यूज लाईव।मंगलवार को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए द्वितीय चरण के चुनाव वाले सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव के लिए की गई तैयारी की समीक्षा भारत निर्वाचन आयोग के सीनियर डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर नीतेश व्यास, डायरेक्टर एक्सपेंडिचर पंकज श्रीवास्तव एवं सचिव सुजीत कुमार मिश्रा द्वारा द्वितीय चरण के चुनाव वाले जिलों के सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उप महानिरीक्षक पूर्णिया एवं भागलपुर द्वारा चुनाव की तैयारी को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाईड लाइन के आलोक में बिंदुवार जानकारी दी गई।

 

26- भागलपुर के सामान्य प्रेक्षक अमित तलवार द्वारा 26 अप्रैल मतदान तिथि के लिए मतदान केंद्रवार सीएपीएफ, डीएपी, वेब कास्टिंग एवं माइक्रो आब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति के संबंध में बताया गया, साथ ही एसएसटी एवं एफएसटी द्वारा की जा रही कार्रवाई, मतदान केंद्र पर सुनिश्चित बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था, डिस्पैच सेंटर, रिसेप्शन सेंटर, बज्रगृह का त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, पीडब्लूडी एवं 85 प्लस के मतदाताओं के मतदान के लिए की गई व्यवस्था, मतदान कर्मियों के लिए की गई व्यवस्था के संबंध में अवगत कराया गया।व्यय प्रेक्षक अमित डी मल्लिनाथपुरा द्वारा बताया गया कि एसएसटी एवं एफएसटी द्वारा अच्छा काम किया जा रहा है,

 

वे नियमित भ्रमण कर उसका निरीक्षण भी कर रहे हैं।अभ्यर्थियों द्वारा एक बार लेखा जांच कराया गया है। पुनः द्वितीय लेखा जांच किया जाना है। पंकज श्रीवास्तव डायरेक्टर एक्सपेंडिचर, भारत निर्वाचन आयोग ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार चुनाव के दौरान चौपर की भी जांच की जानी है, इसके लिए अच्छी तरह से तैयारी कर ली जाए।बैठक में व्यय प्रेक्षक नंद दुलाल दास ने भी निगरानी व व्यय अनुश्रवण के लिए किया जा रहे कार्य से संबंधित जानकारी दी।बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने भागलपुर में चुनाव के लिए की गई सारी तैयारी से अवगत कराया ।

 

वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार द्वारा चुनाव के लिए विधि व्यवस्था से संबंधित तैयारी से आयोग को अवगत कराया गया। बैठक में पुलिस प्रेक्षक सुनील कुमार सिंह ने भागलपुर एवं बांका लोकसभा आम निर्वाचन के संबंध में विधि व्यवस्था से संबंधित विस्तृत ब्यौरा भारत निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराया, उन्होंने कहा कि रामनवमी के अवसर पर भागलपुर में जुलूस निकाले जाएंगे, लेकिन इसकी पूरी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की गई है।पुलिस उप महानिरीक्षक विवेकानंद ने बताया कि भागलपुर जिला झारखंड के साहेबगंज जिला से सटा हुआ है।

 

इसको लेकर पूरी तैयारी की गई है। सभी मतदान केंद्रों के लिए सीएपीएफ सहित जिला पुलिस बल, वेबकास्टिंग और माइक्रो आब्जर्वर की व्यवस्था की गई है, भागलपुर प्रमंडल में वलनरेबल व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।

 

चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवा लिया जाएगा।भागलपुर से पुलिस अधीक्षक नवगछिया पूरण कुमार झा ,नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग, सहायक समाहर्ता सुश्री गरिमा लोहिया सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article