पंचतत्व में विलीन हुए वरिष्ठ अधिवक्ता पुरुषोत्तम जाखेटिया

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

  • मृत्यु के तीसरे दिन हुआ पोस्टमार्टम
  • ⁠25 लाख रूपये का चैक परिवार को सौंपा

(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर/पुष्कर के वरिष्ठ वकील पुरुषोत्तम जाखेटिया की हत्या के बाद उन्हें और उनके परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए शुरू किया गया वकीलों का आंदोलन रविवार को मांगें मान लिए जाने के बाद धरना समाप्त हो गया।
जाखेटिया के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया। उनका अंतिम संस्कार रविवार को मध्याह्न पश्चात कर दिया गया। शव यात्रा महादेव चौक स्थित उनके मकान से छोटी बस्ती श्मशान स्थल तक अंतिम यात्रा निकाली गई,उनके पुत्र अंकित ने मुखाग्नि दी।


सूत्रों से मिली जानकारी पुष्कर के विधायक एवं जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत की मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद ही समझौते के आसार बनने लग थे । जो रविवार सुबह समझौता हो गया।

- Sponsored Ads-

जाखेटिया की अंतिम यात्रा में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी,केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी , पुष्कर विधायक एवं केबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत,पुष्कर उपखंड अधिकारी गौरव कुमार मित्तल ,सीओ ग्रामीण रामचंद्र ,सीआई घनश्याम सिंह राठौड़ ,भाजपा देहात जिला देहात अध्यक्ष जीतमल प्रजापत ,अजमेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह रावत ,भाजपा पूर्व विधायक देवी शंकर भूतड़ा ,केकड़ी के बार अध्यक्ष मनोज अहूजा, राजस्व रेवेन्यू बार अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजावत ,पुष्कर बार के अध्यक्ष कुलदीप पाराशर ,सचिव संदीप पाराशर ,पूर्व सभापति कमल पाठक ,पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी ,भाजपा मंडल अध्यक्ष भुवनेश पाठक ,पूर्व उप सभापति शिव स्वरूप महर्षि ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पाराशर ,नए रंगजी मंदिर के व्यवस्थापक सत्यनारायण रामावत ,पूर्व पालिकाध्यक्ष दामोदर शर्मा ,अजमेर के उपमहापौर नीरज जैन ,वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश पाराशर सहित हजारों की संख्या में अजमेर – पुष्कर के अधिवक्ता ओर गणमान्य लोग शामिल हुए । सभी ने जाखेटिया को नम आंखों से सभी ने अंतिम विदाई दी।


*परिजनों को पच्चीस लाख का चैक सौंपा
राजस्थान सरकार की ओर से विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी व जल संसाधन मंत्री पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत व पुष्कर बार अध्यक्ष कुलदीप पाराशर ने गत दिनों हमले में जान गंवा देने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता पुरूषोत्तम जाखेटिया के अंतिम संस्कार के बाद मृतक अधिवक्ता के घर जाकर उनकी पत्नी दीपा जाखेटिया को पच्चीस लाख की सहायता राशि का चैक सुपुर्द कर सात्वंना प्रकट की।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment