वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डा यतींद्र नाथ को मिला पी वडगावकर हैनिमैन अवार्ड, सिवान में खुशी
सिवान। दीनबंधु सिंह जिले के सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डा यतींद्र नाथ सिन्हा को शुक्रवार को प्रतिष्ठित डा पी वडगावकर हैनिमैन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें कोलकाता के विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में आयोजित तीन दिवसीय ऑल इंडिया होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के स्वर्ण जयंती समारोह में दिया गया। समारोह का उद्घाटन पश्चिम बंगाल सरकार की स्वास्थ्य मंत्री चंद्रमा भट्टाचार्य ने किया।
इस दौरान एचएमएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर श्यामल कुमार मुखर्जी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर रामजी सिंह और एमआरएडी बोर्ड एनसीएच के सदस्य डॉ आनंद चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डा यतींद्र नाथ सिंह को यह अवॉर्ड दिया।
गौरतलब है कि डाक्टर यतींद्र नाथ सिन्हा को यह सम्मान पिछले 54 वर्षों से होमियोपैथिक चिकित्सक के रूप में लगातार लोगों की सेवा करने और एचएमएआई संगठन के स्थापना काल 1975 से जुड़कर होम्योपैथिक साइंस एवं संगठन को मजबूती से आगे बढ़ाने में अभूतपूर्व योगदान के लिए दिया गया है।
डाक्टर यतींद्र नाथ सिन्हा संगठन में राष्ट्रीय स्तर पर कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी भूमिका का निर्वाह कर चुके हैं। इससे पूर्व वर्ष 2017 में जर्मनी के लिप्सिंग में आयोजित 72 में इंटरनेशनल होम्योपैथिक कांग्रेस 2017 में डाक्टर साहब भारत के प्रतिनिधि मंडल में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने जर्मनी, स्विट्जरलैंड, लंदन सहित कई देशों का भ्रमण किया था। डा यतींद्र नाथ सिन्हा के इस सम्मान से सिवान में उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर है। डाक्टर साहब के सहयोगी डा अनिल कुमार श्रीवास्तव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि डाक्टर साहब के सिवान आगमन पर उनका अभिनंदन किया जाएगा।
