(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/अजमेर : नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने अपने संघठन का विस्तार करते हुए राजस्थान इकाई के प्रदेशाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार हरिप्रसाद शर्मा को मनोनीत किया है। नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता के निर्देश से राष्ट्रीय सचिव एवं सह कार्यालय प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने हरिप्रसाद शर्मा को राजस्थान में राष्ट्रीय शाखा का प्रदेशाध्य नियुक्त किया है । नियुक्ति के साथ ही निर्देश दिया कि शीघ्र ही राजस्थान में प्रदेश एवं जिला स्तरीय कमिटी का गठन करने का निर्देश दिया है ।
राजस्थान इकाई के प्रदेशाध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा के मनोनयन पर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के ,राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सुमन ,राष्ट्रीय सचिव नीरज कुमार सिंह,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक कुमार सिंह , दिल्ली के अध्यक्ष विजय वर्मा ,महासचिव संजय कुमार ,वेस्ट बंगाल के अध्यक्ष बिमल गुप्ता , बिहार प्रदेश संरक्षक बालदेव प्रसाद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर,महिला विंग की अध्यक्षा पूजा मिश्रा ,वरीय उपाध्यक्ष चन्दन कुमार झा ,प्रदेश महासचिव नवीन झा, हरियाणा प्रभारी धर्मेंद्र मिश्रा इत्यादि ने बधाई दी है।
